स्ट्रीट डॉग ने 70 साल के बुजुर्ग को काटा, पैर की नस कटी

लगातार बढ़ रहे डॉग बाइट के मामले, कार्रवाई नहीं
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। स्ट्रीट डॉग ने एक बार फिर ७० साल के वृद्ध को निशाना बनाकर उस पर हमला कर दिया जिससे उनके पैर की नस कट गई और बड़ी मात्रा में खून बह गया जिसे वहां से गुजर रहे लोगों ने बचाया और माधवनगर अस्पताल पहुंचे लेकिन हालत ज्यादा खराब होने पर उन्हें चरक अस्पताल ले जाया गया।
दरअसल, शहर में डॉग बाइट के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अब तक स्ट्रीट डॉग कई लोगों को अपना शिकार बनाकर अस्पताल पहुंचा चुके हैं। यह समस्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है, बावजूद इसके इन पर प्रभावी कार्रवाई नहीं हो रही। इसी का नतीजा है कि
फ्रीगंज स्थित इंदिरा गांधी चौराहे पर वहां से गुजर रहे 70 वर्षीय किशनलाल अखंड पर अचानक से स्ट्रीट डॉग ने हमला कर दिया। उन्होंने बचने का प्रयास किया लेकिन उसने पैर पकड़ लिया जिससे उनके पैर की नस कट गई। इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने उन्हें बचाया लेकिन तब तक काफी खून बह चुका था। इसके बाद उन्हें तुरंत माधवनगर अस्पताल ले जाया गया जहां हालत गंभीर होने पर चरक अस्पताल लाकर इलाज किया गया। किशनलाल मजदूरी करते हैं और किसी काम से जा रहे थे तभी कुत्ते ने हमला किया।