Advertisement

स्ट्रीट डॉग के लिए सदावल में 16 कमरे तैयार हो रहे

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बाद अब शहर में भी स्ट्रीट डॉग के लिए व्यवस्था बनाने में नगर निगम जुट गया है। निगम सदावल के शेल्टर हाउस में सुविधाएं बढ़ा रहा है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

सदावल में नगर निगम के शेल्टर हाउस की हालत काफी जर्जर है। अब नगर निगम यहां व्यवस्थाएं जुटाने की तैयारी कर रहा है। जिसके तहत यहां १६ कमरे ऐसे तैयार किए जा रहे हैं जिनमें डॉग रखे जा सकें, उनकी नसबंदी की जा सके। साथ ही खतरनाक डॉग को यहां लंबे समय तक रखने की व्यवस्था भी होगी। रविवार को एक बुजुर्ग को स्ट्रीट डॉग द्वारा घायल करने की घटना के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने आक्रोश जताया।

इसके बाद नगर निगम भी तुरंत हरकत में आई। महापौर मुकेश टटवाल ने एमआईसी सदस्यगण, उपायुक्त संजेश गुप्ता आदि के साथ सदावल के शेल्टर हाउस का हाल जानने पहुंचे। महापौर ने बताया कि यहां १६ कमरे व्यवस्थित करने के निर्देश दिए हैं। यहां लाने वाले डॉग की नसबंदी और उन्हें छोडऩे की व्यवस्था एनजीओ के माध्यम से करेंगे। इसके अलावा नगर निगम ऐसी प्लानिंग भी कर रहा है जिससे लोगों के सहयोग से स्ट्रीट डॉग के लिए भोजन की व्यवस्था की जा सके।

Advertisement

Related Articles