वर्ग विशेष के युवक के साथ मिली महिला, हिंदूवादी संगठन थाने पहुंचे

महाकाल मंदिर जाने को लेकर देवासगेट पर कर रहे थे झगड़ा, आधार कार्ड से खुली पोल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। शिवपुरी का वर्ग विशेष का एक युवक अपने साथ दो बच्चों की मां को लेकर मंगलवार अलसुबह उज्जैन आ गया। दोनों देवासगेट बस स्टैंड पर श्री महाकालेश्वर मंदिर जाने को लेकर झगड़ा कर रहे थे। महिला हिंदू है, इसकी सूचना हिंदूवादी संगठनों को मिली तो वह उन्हें लेकर देवासगेट थाने पहुंचे। युवक पर धारा 151 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक पकड़ाए युवक का नाम समीर पिता शहजाद खान है। वह शिवपुरी में कबाड़ की फैक्ट्री में काम करता है और महिला भी उसी फैक्ट्री में काम करती है। मंगलवार सुबह करीब 5 बजे महिला और उसके दो बच्चों को लेकर समीर ट्रेन से उज्जैन आया। वहां से ऑटो में होटल ढूंढने के लिए देवासगेट बस स्टैंड पहुंचे।
यहां रूम देने से पहले होटल कर्मचारियों ने आईडी मांगा तो महिला ने आईडी नहीं होने की बात कही, जबकि युवक ने आईडी दिया तो नाम का खुलासा हुआ। इसके बाद ऑटो चालक और विहिप बजरंग दल के सह गोरक्षा प्रमुख शिवा रायकवार ने अपने साथी कार्यकर्ता राम यादव, पवन वर्मा और विकास ललावत को सूचना दी जिसके बाद सभी देवासगेट बस स्टैंड पहुंचे और समीर खान और महिला को देवासगेट थाने ले गए। मामले में देवासगेट पुलिस ने समीर खान पर धारा 151के तहत कार्रवाई की है।
ऑटो चालक और विहिप के सह गोरक्षा प्रमुख ने बताई कहानी
पेश से ऑटो चालक शिव रायकवार विहिप बजरंग दल में सह गोरक्षा प्रमुख भी है। उसकी ही ऑटो में समीर खान और महिला बैठकर देवासगेट बस स्टैंड पहुंचे थे। शिवा ने बताया वह सुबह रेलवे स्टेशन पर सवारी का इंतजार कर रहा था तभी सुबह 4.55 बजे ग्वालियर-रतलाम ट्रेन आई। उसी में युवक और महिला अपनी 13 साल की बेटी व 9 साल के बेटे के साथ ऑटो में बैठे और कहा कि होटल में रूम लेना है। मैं उन्हें लेकर देवासगेट बस स्टैंड पहुंचा।
यहां दोनों एक होटल में गए जहां होटल वाले ने आईडी मांगा लेकिन मंहिला ने आईडी नहीं होने की बात कही, जबकि युवक ने आईडी दिया तो नाम समीर खान निकला। पहनावे से महिला हिंदू लग रही थी और उसकी उम्र भी युवक से ज्यादा थी। पूछने पर समीर ने बताया वह उसकी पत्नी है।
इधर, महिला ने बताया कि वह हिंदू है और दो साल पहले उसके पति की मौत हो चुकी है लेकिन जब हमने उसके भाई को फोन लगाया तो पता चला कि पति जिंदा है लेकिन दो साल से वह महिला के साथ नहीं रहता। इसके बाद महिला के उज्जैन में होने की जानकारी घरवालों को दी और उन्हें देवासगेट पुलिस के हवाले कर दिया। शिवा ने बताया कि समीर के मोबाइल में अलग-अलग नाम से 13 इंस्टाग्राम आईडी मिले जिसकी जानकारी पुलिस को दी है।