हरतालिका तीज आज : भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना

अखंड सौभाग्य की कामना, मंदिरों में भीड़
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। आज (मंगलवार) को हरतालिका तीज मनाई जा रही है। महिलाएं निर्जला व्रत रख भगवान शिव और मां पार्वती की आराधना में लगी हैं। पूजन के साथ महिलाएं रतजगा करेंगी। पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर आधी रात से ही पूजन का दौर शुरू हो गया। मंगलवार दोपहर में यहां महिलाओं की लंबी कतार थी।
हरतालिका व्रत सौभाग्य की कामना से किया जाता है। पं. बीपी शुक्ला के मुताबिक मां पार्वती ने भगवान शिव से विवाह की अपेक्षा में सबसे पहले व्रत-पूजन किया था। तभी से युवतियां अच्छे वर की कामना और विवाहिताएं अखंड सौभाग्य की कामना से व्रत पूजन करती हैं। पटनी बाजार स्थित सौभाग्येश्वर महादेव मंदिर पर व्रतधारी महिलाएं पूजन के लिए पहुंचीं। शाम को घरों में बालूरेत व मिट्टी से शिव एवं पार्वती की प्रतिमा बनाकर पाटा सजाया जाएगा और रातभर पूजन-भजन के बाद अगले दिन सुबह विसर्जित किया जाएगा।
कल मंगलमूर्ति का होगा शुभ आगमन
27 अगस्त को गणेश चतुर्थी पर बाप्पा का शुभ आगमन होगा। शहर में गणेश उत्सव को लेकर बेहतर उत्साह है। मंगलवार से ही गणेश प्रतिमाओं की बुकिंग शुरू हो गई। फ्रीगंज-गोपाल मंदिर के अलावा आगर रोड, नागझिरी, मक्सी रोड सहित कई स्थानों पर श्रीगणेश प्रतिमाएं बिक रही हैं।
चौघडिय़ा अनुसार बुधवार को सुबह से शाम तक कई शुभ मुहूर्त हैं। सुबह 6.11 से 7.41 तक लाभ, 7.41 से 9.11 तक अमृत, 10.41 से 12.11 तक शुभ, दोपहर 3.11 से 4.41 तक चंचल और शाम 4.41 से 6.11 बजे तक पुन: लाभ का चौघडिय़ा रहेगा जिसमें श्रीगणेश स्थापना श्रेष्ठ रहेगा। पं. अमर डब्बावाला इस वर्ष स्थापना के समय तुला राशि में चंद्रमा रहेगा।
मान्यता है कि तुला राशि के चंद्रमा में भद्रा का निवास पाताल लोक में होता है और पाताल लोक निवासिनी भद्रा को धन देने वाली माना गया है। ऐसे में इस योग में की गई गणेश साधना विशेष रूप से धन-लाभकारी रहेगी।