Advertisement

चोरी की बाइक पर शराब ले जा रहे तस्कर को पुलिस ने पकड़ा

आरोपी आदतन अपराधी, रिमांड पर पुलिस कर रही पूछताछ

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। बिना नंबर और चोरी की बाइक पर शराब लेकर जा रहा सीहोर का तस्कर पुलिस को देख भागने लगा लेकिन वह बचकर भाग पाता, उससे पहले ही कानून के रखवालों ने उसे घेराबंदी कर अपनी गिरफ्त में ले लिया। उसके पास से १० लीटर जहरीली कच्ची शराब, बाइक जब्त की है। आरोपी आदतन बदमाश है और उस पर कई गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हैं।

फिलहाल उसे रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। माकड़ौन पुलिस ने बताया कि २१ अक्टूबर को मुखबिर ने सूचना दी कि एक शख्स हाथ भट्टी से बनी जहरीली शराब लेकर जा रहा है। इस पर टीआई प्रदीप सिंह राजपूत के नेतृत्व में टीम गठित कर बताए गए स्थान पर दबिश दी गई। जहां एक शख्स ने पुलिस को देखते ही दौड़ लगा दी जिसके बाद घेराबंदी कर उसे पकड़ा गया। पूछताछ में उसने अपना नाम महेंद्र पिता भगवानदास साहू (20) निवासी दिग्वाड़, थाना रेहटी जिला सिहोर बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से सफेद प्लास्टिक की केन में भरी १० लीटर हाथ भट्टी की जहरीली कच्ची शराब जब्त की गई जिसकी कीमत करीब १ हजार रुपए है। इसके अलावा बिना नंबर की बाइक भी जब्त की गई जो जांच में चोरी की होना पाई गई।

Advertisement

साथी के साथ मिलकर चुराई थी बाइक

आरोपी महेंद्र साहू से जब्त बाइक के संबंध में पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अपने साथी रोहित पिता रामकृष्ण यादव निवासी गोदड़ी, थाना टिमरनी, जिला हरदा के साथ मिलकर बाइक चुराई थी। इसके बाद एक पुलिस टीम को उसे पकडऩे के लिए रवाना किया गया। जांच में पता चला कि दूसरा आरोपी रोहित यादव आदतन अपराधी है और वर्ष 2024 में माकड़ौन क्षेत्र में हुई एक नकबजनी की वारदात में गिरफ्तार हो चुका है।

Advertisement

आज पूरा होगा रिमांड

पूछताछ के बाद आरोपी महेंद्र साहू को तराना कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे गुरुवार तक पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है। आरोपी आदतन अपराधी है और उसके खिलाफ सीहोर में धारा 302 व पॉक्सो एक्ट सहित कुल तीन गंभीर अपराधों में प्रकरण दर्ज है।

Related Articles