श्वेतांबर जैन समाज कल मनाएगा ज्ञान पंचमी

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्वेतांबर जैन समाज के मंदिर और उपाश्रयों में कार्तिक शुक्ल पंचमी (रविवार) को ज्ञान पंचमी महोत्सव मनाया जाएगा। इस दिन समाज के बच्चे और बड़े कॉपी, पेन और ग्रंथों का पूजन करते हैं। इस दौरान मंदिरों मेंं विराजित संत-साध्वियां प्रवचन भी देते हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
श्वेतांबर जैन समाज में ज्ञान पंचमी का खास महत्व है। इस दिन मंदिर और उपाश्रयों में ग्रंथों को क्रमबद्ध सजाया जाता है। इनकी पूजा की जाती है। समाज के बच्चे और बड़े बड़ी संख्या में पहुंचते हैं और ग्रंथों का पूजन करते हैं। मां सरस्वती की पूजा भी इस दौरान की जाती है और उनसे ज्ञानवान और विनयशील बनाने की प्रार्थना की जाती है।
श्वेतांबर जैन समाज के मीडिया प्रभारी डॉ. राहुल कटारिया ने बताया कि मनुष्य के जीवन में शिक्षा का खास महत्व है। शिक्षा से ही विनय आती है और शिक्षा ही संस्कार प्रदान करती है। शिक्षा से ही धन हासिल किया जा सकता है। ज्ञान पंचमी पर मंदिर और उपाश्रयों में ग्रंथों और मां सरस्वती की पूजा की जाती है। खासकर बच्चे अपने पैरेंट्स के साथ आते हैं। वह कॉपी-पेन चढ़ाते हैं और ज्ञान देने की प्रार्थना करते हैं। बड़े भी ग्रंथों की पूजा करते है और ज्ञानशील होने की कामना करते हैं।
मंदिरों-उपाश्रयों में होगा कॉपी-पेन और ग्रंथों का पूजन
दिगंबर जैन समाज में होगा अखंड उत्सव
इधर दिगंबर जैन समाज महावीर दिगंबर जैन मंदिर लक्ष्मीनगर में मुनिश्री प्रणुतसागर जी की उपस्थिति में रविवार को कार्यक्रम करेगा। संस्कारित समृद्ध, संगठित वात्सल्यमयी समाज निर्माण विषय पर होने वाले कार्यक्रम को अखंड उत्सव नाम दिया गया है। इसमें सभी मंदिरों के ट्रस्ट अध्यक्ष, सोशल ग्रुप अध्यक्ष, महिला एवं युवा संगठन अध्यक्ष और समग्र जैन समाज को आमंत्रित किया गया है। दोपहर 2 बजे से शुरू होने वाले कार्यक्रम में शाम 4 बजे मुनिश्री के प्रवचन होंगे। शाम 5.30 बजे समाज की टिफिन पार्टी होगी। कार्यक्रम विशुद्ध देशना मंडप में होगा।










