बहनें ‘जॉब सीकर’ नहीं, ‘जॉब क्रिएटर’ बन रही हैं: डॉ. यादव

मुख्यमंत्री ने वुमेन हब के कार्यक्रम में दिए एमपी एक्सीलेंस अवार्ड-2025
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि बहनें अब ‘जॉब सीकर’ नहीं, ‘जॉब क्रिएटर’ बन रही हैं। उद्योग और निवेश के क्षेत्र में महिलाएं वह आत्मविश्वास लेकर आई हैं, जो आने वाले वर्षों में मध्यप्रदेश को आत्मनिर्भर भारत का ‘ग्रोथ इंजनÓ बनाएगा। प्रदेश के 47 प्रतिशत से अधिक स्टार्टअप में महिलाओं की हिस्सेदारी है। लखपति दीदी योजना से प्रदेश की एक लाख से अधिक महिलाएं प्रतिवर्ष एक लाख से अधिक की आय अर्जित कर रही हैं।
आज 5 लाख से अधिक स्व-सहायता समूहों से लगभग 62 लाख बहनें जुड़कर न सिर्फ अपने घर की आर्थिक स्थिति सुधार रही हैं बल्कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था को सुधारने में भी अपना योगदान दे रही हैं। ग्रामीण अंचलों में स्व-सहायता समूह अब उत्पादन, पैकेजिंग, मार्केटिंग और डिजाइनिंग के क्षेत्र में कदम रख चुके हैं। प्रदेश की महिलाएं कृषि-उद्योग, हस्तशिल्प, खाद्य प्रसंस्करण, वस्त्र निर्माण, बायोटेक और स्टार्टअप जैसे क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बना रही हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में भोपाल वुमेन हब के आयोजित एमपी एक्सीलेंस अवार्ड-2025 कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज इंदौर में
इंदौर। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज इंदौर आएंगे। वे यहां अनेक विकास कार्यों की सौगात देंगे। मुख्यमंत्री पहले नंदानगर गोल स्कूल प्रांगण में आयोजित महाराज राजेंद्रदास की कथा कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे तलावली चांदा में 8.30 करोड़ की लागत से बनी नवनिर्मित फूड एंड ड्रग लैब का लोकार्पण करेंगे। यहां से वे ब्ल्यू लोटस गार्डन पश्चिमी रिंग रोड, स्कीम 140 स्थित बरसाना गार्डन और फिर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर नक्षत्र गार्डन में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने बताया विधानसभा 3 और 4 में अमृत-2.0 योजना और मुख्यमंत्री नगरीय क्षेत्र अधोसंरचना निर्माण योजना के तह 55 करोड़ से अधिक के विभिन्न विकास कामों का शुभारंभ करेंगे। इसी कड़ी में अमृत-2.0 योजना के छावनी चौराहा से चंद्रभागा ब्रिज तक 6 करोड़ की लागत से कुल लंबाई 3.0 किमी. की सीवर लाइन बिछाई जाने का काम का शुभारंभ करेंगे।









