सामाजिक संगठन कालिदास समारोह में निभाएंगे सक्रिय भूमिका

उज्जैन। अखिल भारतीय कालिदास समारोह को सफल बनाने के लिए शहर के ३२ सामाजिक प्रमुखों ने सहभागिता की स्वीकृति दी है। अकादमी में नगर के विभिन्न समाज प्रमुखों की एक बैठक सोमवार को हुई थी। कालिदास संस्कृत अकादमी के निदेशक डॉ. गोविन्द गन्धे ने बताया कि समारोह में पहली बार सामाजिक सहभागिता बढ़ाने की दृष्टि से किए गए प्रयासों का उत्साहवर्धक परिणाम रहा है। बैठक में 32 समाज और विभिन्न संस्थाओं के प्रमुख प्रतिनिधि सम्मिलित हुए। सभी समाज प्रमुखों ने इस पहल की सराहना की और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सुझाव एवं सहयोग का आश्वासन दिया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बैठक में अग्रवाल समाज और सामाजिक समरसता मंच की ओर से मनोहर गर्ग ने सुझाव दिया कि सभी समाजजनों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर एक दिन पूर्व ही कार्यक्रमों की सूचना भेजी जाए। बैठक में विश्वमांलय सभा, हम फाउंडेशन, संस्कार भारती, संस्कृत भारती, सामाजिक समरसता मंच, सद्भाव समूह के प्रतिनिधियों के साथ मांझी आदिवासी समाज, क्षत्रिय मराठा समाज, सिक्ख समाज, वाल्मीकि समाज, माली समाज और अन्य समाज के प्रमुख उपस्थित रहे। बैठक का संचालन डॉ. संदीप नागर ने किया और आभार अनिल बारोड़ ने माना।
32 समाज प्रमुखों ने बैठक में दी स्वीकृति
कलश यात्रा की शहर में भव्य स्वागत की तैयारी
समाज प्रमुखों ने 31 अक्टूबर को निकलने वाली कलश यात्रा के स्वागत के लिए जगह-जगह मंच और व्यवस्थाएं करने की घोषणा की।
माझी आदिवासी समाज (राकेश वर्मा)- माधव कॉलेज पर मंच बनाकर स्वागत करेंगे और दूध वितरण करेंगे।
खण्डेलवाल समाज (मोहन मुकुल)- मंच बनाकर स्वागत एवं जल वितरण करेंगे।
महाराष्ट्र समाज (रविन्द्र मुळे)- महादजी सिंधिया विद्यालय के सामने मंच बनाकर यात्रा का स्वागत करेंगे।
श्री गुजराती रामी माली समाज (लीलाधर आरतिया)- मालीपुरा में भव्य स्वागत किया जाएगा और संतरे की गोली का वितरण किया जाएगा।
नागर ब्राह्मण समाज (विजय शर्मा)- हरसिद्धि की पाल पर मंच बनाकर स्वागत और जल वितरण करेंगे।
हम फाउंडेशन (निखिलेश खरे)- एनसीसी के बाहर मंच बनाकर यात्रा का सत्कार करेंगे।









