Advertisement

नागर समाज ने श्री हाटकेश को लगाया 56 भोग

उज्जैन। श्री हाटकेश्वर धाम परिवार का 14वां अन्नकूट महोत्सव हाटकेश्वर धाम पर हुआ। मुख्य अतिथि संत प्रभुजी नागर थे।
कार्यक्रम में इंदौर, मंदसौर, रंथभवर, माकड़ोन, लसुडिय़ा, खजराना, राऊ, पिपलोदी नागदा, पिपल्या -मंडी, सुखेडा, नानपुर, बडवानी आदि अनेक स्थानों से अप्रत्याशित वर्षा के बावजूद भी बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला मंडल की सदस्यों ने श्री गणेश वंदना की। न्यास सचिव संतोष जोशी ने रूपरेखा प्रस्तुत की। संचालन लव मेहता ने किया एवं आभार मनीष मेहता ने माना।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

आज मनेगा भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन प्राकट्योत्सव
शाम को राय- जायसवाल समाज संयुक्त रूप से निकालेंगे चल समारोह, अन्नकूट भी होगा
उज्जैन। कलचुरी समाज के इष्टदेव भगवान श्री कार्तवीर्य सहस्त्रबाहु अर्जुन का प्राकट्योत्सव मंगलवार को राय और कलाल समाज अलग-अलग मनायेगा। शाम 4 बजे संयुक्त रूप से जुलूस निकाला जायेगा।
चल समारोह शाम 4 बजे राय समाज द्वारा समाज की धर्मशाला निजातपुरा से निकाला जायेगा और जायसवाल समाज क्षीर सागर स्थित महाराष्ट्रीयन समाज धर्मशाला से प्रारंभ करेगा। गांधी बालोद्यान के यहां राय व जायसवाल समाजजन एकदूसरे का अभिवादन करेंगे और संयुक्त चल समारोह प्रारंभ होगा जो चरक अस्पताल, चामुण्डा माता चौराहा, देवास गेट, मालीपुरा, दौलतगंज, फव्वारा चौक से क्षीर सागर घाटी होकर महाराष्ट्रीय समाज धर्मशाला और राय समाज धर्मशाला पर समाप्त होगा। अध्यक्ष रमाशंकर जायसवाल ने बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रम और अन्नकूट समारोह महाराष्ट्रीय समाज धर्मशाला में होंगे। अतिथि के रूप में उमेशनाथ महाराज, विधायक अनिल जैन, अर्चना जायसवाल रहेंगी।

राय समाज के आयोजन सुबह से
राय समाज अध्यक्ष एडवोकेट देवेंद्र राय ने बताया सुबह निजातपुरा समाज की धर्मशाला में भगवान सहस्त्रबाहु अर्जुन के मंदिर पर महाआरती होगी। 56 भोग का प्रसाद लगेगा। इसके बाद महिला व बच्चों के लिए धर्मशाला पर ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और स्पर्धाएं होगी। शाम को चल समारोह के बाद हीरामिल चौराहा स्थित महाकाल गार्डन में प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम होगा। अतिथि के रूप में सांसद उमेशनाथ महाराज, सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक अनिल जैन कालूहेड़ा, महापौर मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव व समाजसेवी नारायण यादव रहेंगे। समापन मौके पर अन्नकूट भोजन प्रसादी होगी।

Advertisement

Related Articles