Advertisement

हेलमेट की अनिवार्यता में ढील देने की मांग, अभिभाषक संघ ने सौंपा ज्ञापन

उज्जैन। दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने की अनिवार्यता में शिथिलता प्रदान करने की मांग को लेकर, अभिभाषक संघ उज्जैन ने एसपी को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन संघ अध्यक्ष ओम सारवान की अध्यक्षता में सौंपा। ज्ञापन में कहा पुलिस हेलमेट की अनिवार्यता को लेकर सख्ती बरत रही है। अध्यक्ष सारवान ने तर्क दिया कि शहर में यातायात की अव्यवस्था, वाहनों के बढ़ते दबाव और चौड़ीकरण व सीवरेज के कारण खुदी हुई सड़कों के कारण दोपहिया वाहन चालक अधिकतम 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ही वाहन चला पाते हैं, जिसके कारण शहरी क्षेत्र में दुर्घटना की संभावना न के बराबर है।
संघ ने अनिवार्यता के आदेश में शिथिलता प्रदान करने और इसे उज्जैन शहरी सीमा के बाहर अनिवार्य करने का अनुरोध किया है।
इस अवसर पर संघ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता, सचिव डॉ. प्रकाश चौबे, कोषाध्यक्ष श्री देवेन्द्र शर्मा सहित बड़ी संख्या में अभिभाषक सदस्यगण उपस्थित थे। यह जानकारी संघ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र मेहता ने दी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

Advertisement

Related Articles