शादी के 41 साल बाद भी नहीं मिली नागरिकता

बेटी के साथ जनसुनवाई में पहुंची पाकिस्तानी मूल की महिला
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मंगलवार को जनसुनवाई में एक मार्मिक मामला सामने आया। गीता कॉलोनी में रहने वाली रुखसाना कुरैशी अपनी बेटी सबा कुरैशी के साथ भारत की नागरिकता दिलाने की गुहार लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचीं। रुखसाना की शादी 41 साल पहले हुई थी, लेकिन उन्हें अब तक भारतीय नागरिकता नहीं मिल पाई है। रुखसाना ने अपनी शिकायत में बताया कि शादी से पहले रुखसाना पाकिस्तान के पेशावर शहर में रहती थीं। उनकी शादी सन 1984 में उज्जैन निवासी हाफिज कुरैशी से हुई थी। चार दशक से अधिक समय बीत जाने के बाद भी उन्हें नागरिकता नहीं मिल पाई है।
अप्रैल में खत्म हो रही वीजा की अवधि
रुखसाना ने बताया कि 3 साल पहले उनके पति की मौत हो गई। पति जीवित थे तब वे ही सारा काम देखते थे। सबसे बड़ी चिंता यह है कि उनके पाकिस्तानी पासपोर्ट की अवधि अप्रैल में खत्म होने जा रही है।
1 साल से लगा रहीं ऑफिस के चक्कर
रुखसाना वर्तमान में लॉन्ग टर्म वीज़ा पर भारत में रह रही हैं, लेकिन उन्हें हर दो साल में रेसिडेंटल परमिट बनवाने के लिए एसपी ऑफिस के चक्कर लगाने पड़ते हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने एक साल पहले नागरिकता के लिए आवेदन किया था, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। मंगलवार को जनसुनवाई में उन्होंने अपनी पीड़ा सुनाई, जिसके बाद उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए एडीएम कार्यालय भेज दिया गया। इसमें जनसुनवाई से जुड़ी खबर और जुड़ेगी।
जिला पंचायत सीईओ ने जनसुनवाई में मौके पर दिए निराकरण के निर्देश
मंगलवार को सीईओ जिला पंचायत श्रेयांस कूमट ने प्रशासनिक संकुल भवन में विभिन्न मामलों की जनसुनवाई की गई। इस दौरान अपर कलेक्टर शाश्वत शर्मा सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। सीईओ ने नागरिकों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
जनसुनवाई के प्रमुख मामले और निर्देश: भूमि बटांकन में त्रुटि- तराना के ग्राम कनासिया निवासी धर्मेंद्र ने मार्ग चौड़ीकरण के दौरान अधिग्रहित भूमि के बटांकन में हुई त्रुटि को सुधारने की मांग की। इस पर एसडीएम तराना को मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
कृषि भूमि पर अवैध कब्जा: बडऩगर के ग्राम धुरेरी निवासी नवलसिंह ने अपनी कृषि भूमि पर कुछ लोगों द्वारा बलपूर्वक कब्जा करने की शिकायत की। इस पर एसडीएम बडऩगर को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए गए।
पीएम आवास योजना: उज्जैन निवासी मुन्नी बाई ने गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने और कच्चे मकान में रहने के बावजूद पीएम आवास योजना का लाभ न मिलने की शिकायत की। इस पर नगर निगम आयुक्त को नियमानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
निजी भूमि पर कब्जा और मारपीट: घट्टिया तहसील के ग्राम रलायती निवासी हेमकुंवर ने अपनी निजी भूमि पर जबरन कब्जा करने के प्रयास और विरोध करने पर मारपीट की शिकायत की। इस पर पुलिस अधीक्षक को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देश दिए गए।
उज्जैन निवासी पोप सिंह पंवार ने विधिवत किरायानामा होने के बावजूद किराएदार द्वारा मकान पर अवैध रूप से कब्जा करने के प्रयास की शिकायत की। इस पर एसडीएम कोठी महल को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश
दिए गए।
कृषि भूमि के नक्शे की मांग- माकड़ौन तहसील के ग्राम ढाबलाहर्दू निवासी विनोद कुमार जैन ने पूर्व में बटांकन हो चुकी अपनी कृषि भूमि के मूल नक्शे की सत्य प्रमाणित प्रति दिलवाने का आवेदन दिया। इस पर तहसीलदार माकड़ौन को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।









