Advertisement

टोल-टैक्स पर मारपीट मामले में फरार 5 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार

कोर्ट में पेश कर जेल भेजा, चार आरोपी अभी भी फरार

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

उज्जैन। चकरावदा टोल-टैक्स मारपीट मामले में फरार चल रहे 5 हजार के कुख्यात इनामी बदमाश को चार महीने बाद भैरवगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसके दो साथियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि चार-पांच साथी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम चकरावदा स्थित टोल-टैक्स पर 10-11 जुलाई की दरमियानी रात गाड़ी निकालने की बात पर विवाद हुआ था जिसमें कुछ लोगों ने टोल कार्यालय में घुसकर मैनेजर व अन्य कर्मचारियों से मारपीट की थी। टोलकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद सहित 7-8  युवकों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। इसके जानकारी मिलने पर बदमाश 11 जुलाई को दोपहर में फिर टोल पर पहुंचे थे और मारपीट कर तोडफ़ोड़ की थी।

Advertisement

पुलिस ने दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था, जबकि मुख्य आरोपी और भैरवगढ़ क्षेत्र का लिस्टेड गुंडा शुभम पिता राजेंद्र कुमावत (31) निवासी पिपलिया हामा फरार चल रहा था। उस पर पहले से भी कई गंभीर केस दर्ज हैं। जिसके चलते उसकी गिरफ्तारी पर 5 हजार का इनाम घोषित किया गया था। 4 माह बाद मुखबिर की सूचना मिलने पर बदमाश शुभम कुमावत को उसके ही गांव के पास से सोमवार को धरदबोचा गया।

घर पर मिलने आया था
जांच अधिकारी महेंद्र पाल सिंह सेंधव ने बताया आरोपी शुभम कुमावत अपने घरवालों से मिलने गांव पिपलिया हामा आया था। इसकी सूचना हमें मिल गई थी जिसके बाद सोमवार को सुबह 7 बजे उसके घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्त में ले लिया। उसकी दो प्रकरणों में तलाश थी। उसे कोर्ट में पेश किया जहां से उसे एक दिन के रिमांड पर लिया गया। पूछताछ में उसकी निशानदेही पर मारपीट के दौरान उपयोग की गई स्कॉर्पियो, बलेनो कार, बाइक और डंडा बरामद किया गया। उसके अन्य फरार चार-पांच साथियों के संबंध में वेरिफाई किया जा रहा है कि वह घटना में शामिल थे या नहीं। आरोपी शुभम को रिमांड अवधि पूरी होने पर मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Advertisement

Related Articles