Advertisement

सुबह एसपी थाने पहुंचे, दोपहर में बदमाश पकड़ाया

अजब संयोग : 11 दिन से फरार आरोपी घर में ही मिला, टांग टूटी तो भी हंस रहा

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नीलगंगा पुलिस ने शुक्रवार दोपहर 11 दिन से फरार हिस्ट्रीशीटर बदमाश रौशन को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। इस घटना के पहले सुबह एसपी प्रदीप शर्मा ने अचानक नीलगंगा थाने पहुंचकर सभी को चौंका दिया। उन्होंने टीआई सहित गैरहाजिर करीब 12 पुलिस कर्मियों का एक दिन वेतन काटने की सजा भी सुनाई।

रोशन पिता मनोहर गुर्जर ने 8 नवंबर की रात को नीलगंगा थाना क्षेत्र के राजीव रत्न कॉलोनी में अभिषेक दावरे को धमकाया था। अवैध वसूली की मांग करते हुए घर के बाहर गालियां दी, खिड़कियों के कांच फोड़ दिए और हवाई फायर कर धमकाया था। इससे क्षेत्र में भय का माहौल बन गया था। घटना के बाद रोशन गुर्जर अपने साथियों के संग फरार हो गया। पुलिस ने मौके से तीन खाली कारतूस बरामद किए थे। इस मामले में रोशन गुर्जर, अनमोल गुर्जर, कालू, टोपू सहित अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू की।

Advertisement

शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि रोशन अपने ही घर में बाहर से ताला लगाकर अंदर रह रहा है। था, ताकि लोगों को लगे कि मकान खाली है। दोपहर में पुलिस ने ताला खुलवाकर घर के अंदर तलाशी ली और कमरे में रखी पलंग पेटी को खोला तो आरोपी अंदर छिपा मिला। पुलिस उसे घटना में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कराने के लिए लाल पुल क्षेत्र में ले गई। जहां रोशन ने अचानक एक कांस्टेबल को धक्का देकर भागने के इरादे से लगभग 20 फीट नीचे कूद गया। गिरने से उसके पैर में चोट भी आई। पुलिसकर्मियों ने तुरंत तुरंत उसे दबोच लिया। इसके बाद पुलिस उसे लेकर चरक अस्पताल लेकर पहुंची और इलाज करवाया।

एसपी ने दी कामकाज सुधारने की नसीहत

Advertisement

पुलिस की कार्यप्रणाली सुधारने और अनुशासन बनाए रखने के लिए एसपी प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे नीलगंगा थाने पर अचानक निरीक्षण किया। बिना किसी पूर्व सूचना के पहुंचे एसपी ने पुलिसकर्मियों की उपस्थिति व कार्य स्थिति की जानकारी लेना शुरू कर दी। निरीक्षण के दौरान पता चला कि थाने में पदस्थ कई अधिकारी और कर्मचारी अनुपस्थित हैं।

तत्काल दंडात्मक कार्रवाई करते हुए सभी अनुपस्थित पुलिसकर्मियों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिए। थाने की सफाई व्यवस्था और दस्तावेज के रखरखाव पर नाराजगी व्यक्त की। करीब आधे घंटे तक एसपी थाने में रहे और रिकॉर्ड कक्ष, मालखाना व सीसीटीवी संचालन कक्ष का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना डायरी, अपराध पुस्तिका, लंबित प्रकरणों की प्रगति, स्टाफ की उपस्थिति व अनुशासन और बीट व्यवस्था को भी देखा।

Related Articles