Advertisement

महर्षि पाणिनि संस्कृत विवि में 52 करोड़ से बनेंगे नए भवन

परिसर में कुलगुरु का नया बंगला और दो हॉस्टल बिल्डिंग बनेगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय अब 52 करोड़ रुपए के नव निर्माण से भव्य रूप लेगा। परिसर में कुलपति के लिए बंगला, लाइब्रेरी और दो हॉस्टल सहित अन्य भवन बनाए जाएंगे। भवन निर्माण के लिए बीडीसी (बिल्डिंग डेवलेपमेंट कॉर्पोरेशन) ने टेंडर लगा दिया है।

 

महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय परिसर में अभी कुलगुरु और रजिस्ट्रार के बंगले नहीं हैं। विद्यार्थियों के लिए छात्रावास भवन भी नहीं हैं। इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने 77 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार कर भेजी थी। फिलहाल 52.91 करोड़ रुपए का टेंडर बिल्डिंग बनाने के लिए लगाया गया है। इससे आने वाले समय में विश्वविद्यालय एक नया रूप लेगा। संस्कृत और वेद के प्रति बढ़ते रुझान को देखते यह विश्वविद्यालय उज्जैन की एक अलग पहचान बनाएगा। रजिस्ट्रार डॉ. दिलीप सोनी ने बताया परिसर में पहले चरण में कुलगुरु निवास और फिर दूसरे चरण में रजिस्ट्रार निवास बनाने की योजना है। 100, 100 सीटर दो हॉस्टल बिल्डिंग बनाने की योजना है। छात्र और छात्राओं के लिए अलग अलग बिल्डिंग बनाई जाएगी। एक गेस्ट हाउस भी बनाया जाएगा। इसके अलावा अकादमिक भवन और लाइब्रेरी बिल्डिंग बनाई जाएगी।

Advertisement

17 वर्ष पूर्व स्थापना अब विकास

महर्षि पाणिनि संस्कृत विवि की स्थापना 15 अगस्त 2008 को की गई थी।

Advertisement

देवास रोड स्थित बिड़ला शोध संस्थान परिसर में इसका कार्यालय शुरू किया गया था।

वर्तमान में यह देवास रोड पर संचालित हो रहा है।

2010 में इसका नाम महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विवि हुआ।

ये होगा निर्माण

7235 वर्गमीटर जमीन पर प्रशासनिक सह परीक्षा भवन जी प्लस 4

4918 वर्गमीटर पर जी प्लस टू एकेडमिक भवन

2195 वर्गमीटर पर जी प्लस वन लाइब्रेरी भवन

2605 वर्गमीटर पर कन्या छात्रावास जी प्लस वन

2605 वर्गमीटर पर बालक छात्रावास जी प्लस वन

304 वर्गमीटर पर कुलगुरु निवास सी टाइप

530 वर्गमीटर पर गेस्ट हाउस

372 वर्गमीटर पर कैंटीन

Related Articles