Advertisement

राजसी सवारी में गुम दर्जनभर मोबाइल पुलिस ने लौटाए, पांच आज लौटाए जाएंगे

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भगवान महाकाल की राजसी सवारी में सोमवार को गुम और भीड़भाड़ की वजह से गिरे एक दर्जन मोबाइल को महाकाल पुलिस ने उनके असली मालिकों को लौटा दिए। मोबाइल पाकर श्रद्धालुओं के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई। पांच मोबाइल पुलिस आज दोपहर में उनके मालिकों को सौंपेंगी जिन्हें सूचना देकर थाने बुलाया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

दरअसल, सोमवार को भगवान महाकाल की अंतिम और राजसी सवारी निकली थी। इसमें शामिल होने के लिए देशभर से श्रद्धाल उज्जैन पहुंचे। भीड़भाड़ की वजह से कई श्रद्धालुओं को मोबाइल फोटो और वीडियो बनाने के दौरान गिर गए और कुछ के गुम हो गए जो महाकाल पुलिस को मिले।

एएसआई चंद्रभान सिंह चौहान ने बताया कि ऐसे दर्जनभर मोबाइल जांच के बाद उनके सही मालिकों को सौंपे गए। वहीं पांच मोबाइल मंगलवार दोपहर को लौटाए जाएंगे जिसके लिए संबंधित लोगों को सूचना देकर थाने बुलाया गया है। इधर, मोबाइल मिलने की उम्मीद खो चुके श्रद्धालुओं के हाथों में जब पुलिस ने मोबाइल सौंपे तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा और चेहरे पर मुस्कान आ गई। उन्होंने पुलिसकर्मियों को धन्यवाद भी दिया।

Advertisement

Related Articles