उज्जैन में निकली भव्य तिरंगा यात्रा , CM डॉ. मोहन यादव हुए शामिल

नमन देश के वीर जवानों, गूंजें देशभक्ति के तराने

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नापाक पाक को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सबक सिखाया। उसके हौसले पस्त कर दिए। हमारी सेना ने एक बार फिर अपने शानदार शौर्य का परिचय देकर हर भारतीय के चेहरे पर मुस्कान ला दी। सेना ने हर मोर्च पर पाक को मात देते हुए अपना पराक्रम दिखाया। भारतीयों को अपनी सेना पर नाज है। ऑपरेशन सिंदूर की इस सफलता पर आज दोपहर 3.30 बजे से तिरंगा शौर्य यात्रा निकाली गई । भाजपा के शहर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि देशभक्ति के महत्वपूर्ण आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए ।

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर भारतीय सेना के शौर्य एवं पराक्रम के प्रति आभार व्यक्त करने के लिए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम द्वारा संयुक्त रूप से शुक्रवार को तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी शामिल हुए। यात्रा में शामिल होने से पहले मुख्यमंत्री ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

सीएम ने कहा कि भारत की सेना ने पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाए हैं, ये बदलते दौर का भारत है। धर्म पूछकर हत्या की, आतंकी चाहते थे कि हिंदू-मुस्लिम में हिंसा हो, लेकिन हमारे देश ने ऐसा नहीं होने दिया।

यात्रा को लेकर हर वर्ग ने हर संस्था ने अपने स्तर पर तैयारी की थी । तिरंगा यात्रा के नाम से व्हाट्स ग्रुप बनाया गया है जिसमें 974 उन लोगों को जोड़ा गया है जो विभिन्न संस्थाओं और संगठनों से जुड़े हुए हैं। भाजपा नेताओं ने यात्रा को लेकर बड़े स्तर पर तैयारी की है। सभी से आव्हान किया गया है कि वे इस यात्रा में शामिल होकर सेना के प्रति अपना आभार ज्ञापित करें।

मंचों से होगा स्वागत, शरबत और लस्सी भी

तिरंगा शौर्य यात्रा के स्वागत के लिए शहीद पार्क से लेकर दौलतगंज तक मंच बनाए गए हैं। यहां से कार्यकर्ताओं और समाजसेवियों द्वारा स्वागत किया गया । यात्रा में शामिल होने वालों के लिए सिख समाज ने लस्सी और शरबत की व्यवस्था की है। इसके अलावा अन्य संस्थाओं ने भी व्यवस्थाएं की हैं। आज दूध तलाई स्थित फूल मंडी में लोगों की काफी भीड़ देखी गई। बड़ी मात्रा में फूलों की खरीदी हुई। व्यापारी भी खुश थे क्योंकि आज उनके फूलों की जमकर खरीदी हुई।

Related Articles