युवा मंच सत्संग समिति के साथ पर्यावरण प्रेमियों ने कलेक्टर से किया अनुरोध
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन कोठी पैलेस से यूनिवर्सिटी के सैकड़ों साल पुराने वृक्षों को बचाने के लिए उज्जैन नगर के पर्यावरण प्रेमी युवा मंच सत्संग समिति के तत्वावधान में कलेक्टर के नाम डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा कि सुंदर कोठी मार्ग हरा भरा है, यातायात ट्रैफिक लोड कम है, इसको देखते हुए इसकी मार्ग की हरियाली ना उजाड़ी जाए।
पर्यावरण प्रेमी अजीत मंगलम ने बताया कि इस रोड़ पर सैकड़ों वर्ष पुराने पेड़ है जो दिखने में बहुत ही आकर्षक और रमणीय हैं। यह प्राकृतिक रूप से अनेक सौगातों वाला रास्ता है। जिसे वीआईपी रोड़ के नाम से जाना जाता है। इस अवसर पर पर्यावरण प्रेमी पूर्व मंत्री पारस जैन, प्रतिपक्ष नेता रवि राय, अरूण रोचवानी, मंच अध्यक्ष मनोहर परमार, गोपाल बागरवाल, सचिव रूपसिंह बुंदेला,
लीलाधर आड़तिया, शिवनारायण जागीदार, मांगीलाल राजनोर, महेश सोनोने, पं. संतोष शर्मा, अशोक देवड़ा, नरेश कुशवाह, मोतीलाल चौहान, महेंद्र रामी, वीरेंद्र परमार, अनिल पांचाल, नरेन्द्र डोडिया, राजू लश्करी, संजय शुक्ला, महिला मंच सत्संग समिति की संयोजक गीता रामी, अध्यक्ष पिंकी यादव, पार्षद सपना सांखला, शारदा बिसेन, सचिव लक्ष्मी लश्करी आदि ने कहा कि चौड़ीकरण आवश्यक है तो शहर के अनेक मार्ग है जहां चौड़ीकरण किया जाए, कोठी मार्ग को न छेड़ा जाए।