चौड़ीकरण का माहौल बना, कब होगा यह तय नहीं

By AV News

शहर के 6 प्रमुख मार्गों को किया जाना है चौड़ा, काम की धीमी गति से खुश नहीं है कलेक्टर, अब तक केवल मॉर्किंग

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सीएम डॉ. मोहन यादव की मंशा है कि सिंहस्थ 2028 तक शहर को कई सौगातें मिलें और आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना न करना पड़े। इसी के मद्देनजर शहर के ६ मार्गों के चौड़ीकरण की योजना बनाई है। पिछले दिनों अधिकारियों की बैठक में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने काम की धीमी गति पर नाराजगी जताई तब जाकर सडक़ों पर मार्किंग का काम शुरू किया गया।

ठेकेदारों की चौड़ीकरण में रुचि बढ़ी

चौड़ीकरण के लिए ठेकेदारों की रुचि बढ़ गई है। छह मार्गों के टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। बताया जाता है कि काम के लिए तीन-तीन ठेकेदारों ने टेंडर डाले हैं। अब आगे की प्रक्रिया भी लंबी है। जिन ठेकेदारों ने टेंडर डाले हैं पहले उनके बारे में जानकारी निकाली जाएगी। वह कहीं ब्लैक लिस्टेड तो नहीं। इससे पहले कहां-कहां काम लिया। तकनीकी अधिकारियों के साथ ठेकेदारों की बैठक होगी। एक टीम दस्तावेजों का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट शिल्पज्ञ विभाग को सौंपेगी। कौन ठेकेदार बेहतर काम करेगा, इस पर अनुभवी इंजीनियरों की राय ली जाएगी उसके बाद ही वर्क ऑर्डर जारी होगा।

धार्मिक स्थलों के लिए चर्चा नहीं

चौड़ीकरण में धार्मिक स्थलों को हटाना सबसे बड़ी चुनौती है। अभी तक प्रशासन ने इस संबंध में विभिन्य समाजों के धर्माचार्यों के साथ बैठक नहीं की है। बैठकों की तारीखें तय भी हुईं लेकिन बात नहीं बन सकी। अब देखना है कि प्रशासन इस संबंध में बैठक कब आयोजित करता है।

सबसे ज्यादा रुचि इन दो कामों में

यहां मिली जानकारी के अनुसार कोयला फाटक से लेकर गोपाल मंदिर होने वाले चौड़ीकरण और रीगल टॉकीज को लेकर ठेकेदारों में ज्यादा रुचि देखी गई। करीब आधा दर्जन ठेकेदार इन कामों के लिए आगे आएं हैं। इसके अलावा वीडी मार्केट से लेकर छोटी पुलिया, गदा पुलिया से नृसिंह घाट, नई सडक़, तेली वाड़ा आदि इलाकों का चौड़ीकरण प्रस्तावित है। इन मार्गों के लिए ठेकेदारों में रुचि कम देखी गई। दो या तीन ठेकेदारों ने टेंडर डाले हैं। इस संबंध में प्रभारी कार्यपालन यंत्री पीयूष भार्गव का कहना है कि अभी तारीख तय नहीं है। पहले सभी ठेकेदारों के दस्तावेज देखे जाएंंगे। जो तकनीकी प्रक्रिया होती है पूरी की जाएगी। हमारी यही कोशिश है कि काम में कोताही न बरती जाए। बेहतर काम हो।

गाड़ी अड्डा चौराहा से वीडी मार्केट, कैडी गेट, जूना सोमवारिया से बड़े पुल तक 2.25 किमी लंबी रोड में सबसे ज्यादा 435 भवन आ रहे हैं, जिनमें 16 सरकारी भवन शामिल हैं। इसके अलावा मार्ग में 19 धर्मस्थल हैं। इसकी चौड़ाई अभी 6 से दस मीटर तक है। इसे 32 करोड़ रुपयों से 60 फीट चौड़ा करने की तैयारी चल रही।

वीडी क्लॉथ मार्केट से तेलीवाड़ा, ढाबा रोड होते छोटी पुलिया तक की 1.80 किमी लंबी सडक़ की राह में 319 भवन आ रहे हैं। 11 धार्मिक स्थल और तीन सरकारी भवन हैं। इसे 26.86 करोड़ रुपयों से 15 मीटर चौड़ा करने का प्रस्ताव है।

खजूर वाली मस्जिद से अब्दालपुरा होते गणेश चौक तक रवींद्रनाथ टैगोर मार्ग को भी 15 मीटर करने का प्रस्ताव है। इस पर 9.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इसमें कुल 265 भवन राह में आ रहे। दस धार्मिक स्थल हैं।

कोयला फाटक चौराहा से छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक 1.80 किमी लंबी रोड को 15 करोड़ रुपयों से चौड़ा किया जाएगा। इसकी राह में 325 भवन आ रहे जिनमें तीन सरकारी और 11 धार्मिक स्थल भी हैं।

Share This Article