Anant Ambani और Radhika Merchant की हुई सगाई

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी ने बीते दिन अपने रेंजिडेंस एंटीलिया में एक ट्रेडिशनल फंक्शन में राधिका मर्चेंट से सगाई की. राधिका मर्चेंट इंडस्ट्रियलिस्ट वीरेन मर्चेंट की बेटी हैं.एंगेजमेंट सेरेमनी में रिंग उनका डॉग लेकर पहुंचा। इससे पहले एंटीलिया में गोल धना और चुनरी विधि की रस्में निभाई गईं। इस मौके पर अंबानी परिवार के सदस्यों ने एक सरप्राइज डांस परफॉर्मेंस दी, जिसे नीता अंबानी ने लीड किया।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में अनंत अंबानी ने लॉन्ग-टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से सगाई की अनाउंसमेंट की थी. कपल ने राजस्थान के नाथद्वारा में श्रीनाथजी मंदिर में रोका सेरेमनी की थी. बाद में अनंत और राधिका ने मुंबई में अंबानी के एंटीलिया रेजिडेंस में एक ग्रैंड बैश के साथ अपना रोका सेलिब्रेट किया था.
अब इस प्यारे जोड़े ने 19 जनवरी को ऑफिशयली सगाई की है. गुरुवार को उनकी सगाई के दौरान गोल धना और चुनरी विधि जैसे ट्रेडिशनल समारोह भी आयोजित किए गए. अब जल्द ही अनंत और राधिका सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे.