Army Of The Dead का Trailer रिलीज , हॉलीवुड में धूम मचाएंगी Huma Qureshi,

जैक स्नायडर की जॉम्बी फिल्म ‘आर्मी ऑफ द डेड’ (Army Of The Dead) का ट्रेलर रिलीज हो गया है. बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) इस फिल्म से हॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. ट्रेलर में हुमा कुरैशी की झलक देखने को मिल रही है. फिल्म में उनके किरदार का नाम गीता है. अभी हुमा के किरादर के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिली है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ट्रेलर में हम देख सकते है कि डेव बॉतिस्टा ( Dave Bautista) को लास वेगास स्ट्रिप के नीचे से 200 मिलियन डॉलर लूटने के लिए हायर किया जाता है. फिल्म में पुरुषों और महिलाओं का एक समूह वेगास में एक कैसीनो में डकैती के उद्देष से एक साथ आता है. फिल्म जॉबी की एक बड़ी फौज देखने को मिलेगी. साथ ही इस बार एक नया जॉम्बी अवतार भी देखने को मिलेगा, जोकि टाइगर जॉम्बी होगा. ट्रेलर में हुमा (Huma Qureshi) की एक झलक देखने को मिल रही है, जिसमें वो हैरान नजर आ रही हैं.
बता दें, ‘आर्मी ऑफ द डेड’ (Army Of The Dead) साल 2004 में आई फिल्म ‘डॉन ऑफ द डेड’ ( Dawn Of The Dead) का सीक्वल है. इस फिल्म को भी जैक स्नायडर ने ही बनाया था. इसके बाद से हॉलीवुड में कई जॉम्बी फिल्म्स बन चुकी हैं.