आर्मी अफसरों से लूट और एक महिला मित्र से गैंगरेप केस के सभी आरोपी गिरफ्तार

By AV NEWS

इंदौर के पास जामगेट में प्रतिबंधित फायरिंग रेंज में दो आर्मी अफसरों से लूट और एक महिला मित्र से गैंगरेप केस के सभी 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन आरोपी गुरुवार को पकड़े गए थे, बाकी को पुलिस ने शुक्रवार को मानपुर के जंगल से पकड़ लिया है। इनसे पूछताछ की जा रही है।

इंदौर ग्रामीण SP हितिका वासल ने बताया आरोपियों की तलाश में 10 थानों की टीमें लगाई गई थीं। शुक्रवार को फरार आरोपी रोहित ज्ञानसिंह गिरवाल निवासी नंदगांव, संदीप दिनेशसिंह वारिया निवासी चैनपुर और सचिन राधेश्याम मकवाना को मानपुर के जंगल से पकड़ा है। इनसके पहले अनिल मदनलाल बारोरा, पवन पुत्र लीलाधर बसुनिया और रितेश को गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया जा चुका है। घटना के वक्त रितेश ने ही कट्‌टे से आर्मी अफसरों को ध

Share This Article