देवासगेट थाने में पदस्थ एएसआई भामोर की हार्टअटैक से मौत

सीएम की वीआईपी ड्यूटी से लौटे थे, पुलिस महकमे में शोक की लहर
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। देवासगेट थाने में पदस्थ एएसआई राधेश्याम पिता मानसिंह भामोर (44) की हार्टअटैक से मौत हो गई। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात वे मुख्यमंत्री की वीआईपी ड्यूटी से पुलिस लाइन स्थित घर लौटे थे। यहां करवाचौथ पूजन के बाद उन्होंने अचानक सीने में तेज दर्द होने की शिकायत की जिसके बाद परिजन उन्हें तुरंत तीन बत्ती चौराहा स्थित निजी अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
शनिवार सुबह जब उनकी मौत की खबर फैली तो पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई। उनके साथियों को विश्वास ही नहीं हो रहा कि मिलनसार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी एएसआई भामोर अब उनके बीच नहीं रहे। शनिवार सुबह पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया, इस दौरान देवासगेट टीआई अनिला पाराशर सहित स्टॉफ एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव में किया जाएगा।
दरअसल, एएसआई भामोर झाबुआ जिले की पेटलावद तहसील के ग्राम टेमरिया के रहने वाले थे। वर्ष 2007 में आरक्षक पद पर भर्ती हुए थे। उनके दो पुत्र हैं, बड़े बेटे का नाम अजय और छोटे बेटे का नाम प्रेम है। इतनी क्रम उम्र में अचानक हुए हार्टअटैक और इतनी कम उम्र में मौत से सभी गहरे सदमे में हैं।









