पालकी में विराजे बाबा रामदेवजी, ध्वज का पूजन कर निकाला चल समारोह

मेवाड़ा भांबी समाज ने परंपरानुसार मनाया बाबा रामदेवजी का जन्मोत्सव

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। मेवाड़ा भांबी समाज न कल्याण सेवा समिति द्वारा परंपरानुसार बाबा रामदेवजी के जन्मोत्सव पर इस वर्ष भी गुरुवार को बाबा रामदेव मंदिर कतिया बाखल, महाकाल मैदान से ध्वज पूजन कर चल समारोह निकाला गया।

अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा ने बताया कि चल समारोह पटनी बाजार होते हुए गोपाल मंदिर, छत्री चौक होते हुए पुन: बाबा रामदेवजी मंदिर पहुंचा। यहां महाआरती की गई। इसके पश्चात श्रीश्री गौड़ ब्राह्मण समाज धर्मशाला बक्षी बाजार हरसिद्धि रोड आंग्रे का बाड़ा पर महाप्रसादी का आयोजन किया गया। संपूर्ण समाजजनों को भंडारा प्रसादी अध्यक्ष मोहन मेवाड़ा की ओर से रही। मोहन मेवाड़ा ने बताया कि 13 सितम्बर को तेजा दशमी पर महा आरती पूजन दोपहर 12 बजे से होगा वहीं महाआरती शाम 6 बजे की जाएगी।

advertisement

चल समारोह में ये रहे उपस्थित
चल समारोह में देवनारायण जयपाल, विजयसिंह बल, रघुनाथ कटारिया, अशोक परिहार, रतनलाल जावल, रूपसिंह करवाडिय़ा, रमेशचंद्र चौहान, फूलसिंह पंवार, बाबूलाल हेरा, ओमप्रकाश जोधावत संरक्षक, हरिसिंह परिहार, इन्दर सिंह राठौर, जय प्रकाश छापोला सहसचिव, मानसिंह झंडेल महामंत्री, कार्यकारिणी सदस्य राधेश्याम नागोरिया, प्रवीण मेघवाल प्रचार मंत्री, ललित बगेडिया, प्रकाश कुरवाडिय़ा, जितेन्द्र कुरवाडिय़ा, बद्रीलाल हेरा, सतीश कुरवाडिय़ा, रामप्रसाद गोयल, हरि सिंह परिहार, देवीलालजी, सूर्या प्रताप सिंह सहित बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

advertisement

Related Articles