इस्कॉन मंदिर में स्नान यात्रा

गंगा सहित प्रमुख तीर्थों के जल से भगवान का अभिषेक
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
उज्जैन। भरतपुरी स्थित इस्कॉन मंदिर में बुधवार को भगवान जगन्नाथ की भव्य स्नान यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें सुबह ९.३० से 11 बजे तक भगवान जगन्नाथ, श्री बलभद्रजी और सुभद्रा देवी विशेष वेदी पर विराजे। सबसे पहले पुजारियों ने १६ प्रकार से भगवान का अभिषेक किया। इसके बाद गंगा, यमुना, नर्मदा सहित प्रमुख तीर्थों के जल से अभिषेक किया गया। इस्कॉन द्वारा जल गंगा संवर्धन पखवाड़े के अंतर्गत समरसता का संदेश देने के लिए यह आयोजन किया गया।
इस्कॉन के पीआरओ राघव पंडित दास ने बताया इस अलौकिक स्नान महोत्सव में भक्तों ने भी अपने हाथों से भगवान का अभिषेक किया। आयोजन की विशेषता यह रही कि पुरुष श्रद्धालु पारंपरिक वेशभूषा के तहत धोती-कुर्ता और महिलाओं ने साड़ी में अभिषेक किया। दोपहर १ बजे गजभेद में दर्शन के बाद भगवान बीमार हो गए जिसके चलते अगले १५ दिनों तक भगवान के पट बंद रहेंगे और रथयात्रा से पूर्व २६ जून की रात को खुलेंगे।
27 जून को रथयात्रा
इधर, भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा 27 जून को पूरे वैभव के साथ निकाली जाएगी। इसके लिए तैयारियों भी शुरू हो गई हैं। यात्रा में तीन रथ शामिल रहेंगे। भगवान के रथ को भक्त अपने हाथों से खींचेंगे।