बंगाली कॉलोनी में ‘बंगाली’ का कान पकडक़र जुलूस

नीलगंगा पुलिस ने लालपुल ब्रिज के नीचे से 5 लीटर जहरीली शराब के साथ पकड़ा था, आदतन बदमाश पर 16 प्रकरण दर्ज
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के आदतन बदमाश का पुलिस ने बुधवार दोपहर उसी के क्षेत्र में कान पकडक़र जुलूस निकाल दिया। जिस क्षेत्र में वह दादागिरी करता था उन्हीं लोगों के सामने जब उसे घुमाया तो वह सिर झुकाए चलता रहा। पुलिस ने उसे लालपुल ब्रिज के नीचे से 5 लीटर कच्ची जहरीली शराब के साथ पकड़ा था।
दरअसल, नीलगंगा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लालपुल ब्रिज के नीचे प्लास्टिक की कैन में अवैध शराब बेचने की फिराक में एक शख्स खड़ा है। इसके बाद टीआई तरुण कुरील ने टीम गठित की जिसने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर उसे पकड़ा। पूछताछ में उसने अपना नाम अनुज उर्फ बंगाली पिता खोकन सरकार (29) निवासी बंगाली कॉलोनी बताया। उसके पास से कैन में भरी ५ लीटर कच्ची जहरीली शराब जब्त की गई। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
बंगाली पर लग चुकी है रासुका
बदमाश अनुज बंगाली नीलगंगा क्षेत्र का आदतन बदमाश है। उस पर नीलगंगा थाने में आम्र्स एक्ट, आबकारी एक्ट, झगड़ा, मारपीट एवं राज्य सुरक्षा अधिनियम सहित कुल 16 प्रकरण पहले से दर्ज हैं।