शोभायात्रा में उत्सव का उल्लास, भक्ति में झूमे समाजजन
दिगंबर जैन संतों ने धर्मसभा में दिखाई श्रेष्ठ जीवन जीने की राह
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। भगवान श्री आदिनाथ का जन्मकल्याण महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। इसमें चल समारोह, श्रीजी के अभिषेक, मुनिश्री के प्रवचन एवं विशेष धर्म सभा हुई जिसमें तीन अलग-अलग संघ के करीब 19 दिगंबर जैन संतों का समागम हुआ। उन्होंने समाजजनों को श्रेष्ठ जीवन जीने की राह दिखाई।
दरअसल, सुबह 7 बजे आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से जन्मकल्याणक शोभायात्रा की शुरुआत हुई जिसमें पुरुषों ने सफेद और महिलाएं केसरिया और लाल साड़ी पहनकर शामिल हुईं। इस दौरान उत्सव का उल्लास छाया तो समाजजन भक्ति के रंग में सराबोर होकर झूमने लगे। विभिन्न मार्गों से होते हुई शोभायात्रा लक्ष्मीनगर चौराहा (अहिंसा चौराहा) पहुंची जहां धर्मसभा हुई। गौरव की बात यह रही कि लक्ष्मीनगर और फ्रीगंज में आचार्य श्री विनम्रसागरजी महाराज और मुनिश्री विनम्रसागरजी महाराज ससंघ विराजमान हैं एवं मुनि श्री विरंजन सागर जी मसा ससंघ के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए।
कार्यक्रम के बाद समाजजनों का स्नेहभोज आयोजित हुआ। कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय दिगंबर जैन महासमिति, श्री शांतिनाथ दिगंबर जिन मंदिर, श्री महावीर दिगंबर जैन मंदिर, श्री आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, लक्ष्मीनगर, श्री पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन पंचायती मंदिर फ्रीगंज, सामाजिक संसद एवं सकल दिगंबर जैन समाज द्वारा किया गया। इधर, शाम 7.30बजे लक्ष्मीनगर स्थित श्री शांतिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में पालना एवं भक्ति आराधना का आयोजन होगा।