जमीन विवाद को लेकर भाई ने भाई का सिर फोड़ा, लट्ठ से किया हमला

बीच-बचाव करने पहुंचे पिता को भी धक्का मारा, भैरवगढ़ थाना क्षेत्र का मामला
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। भैरवगढ़ क्षेत्र के ग्राम रूई में भाई ने भाई का लट्ठ मारकर सिर फोड़ दिया। बीच-बचाव करने पिता पहुंचे तो उन्हें भी धक्का दे दिया। घायल को चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
घायल का नाम अजय गेहलोत पिता भारत सिंह गेहलोत (२५) निवासी ग्राम रूई है। अजय के भाई ने बताया कि बड़े पापा से जमीन और मोबाइल टॉवर का विवाद चल रहा है। शनिवार रात करीब १० बजे बड़े पापा का बेटा राहुल गेहलोत (३३) खेत पर बने हमारे मकान पर आया और अजय के साथ मारपीट करने लगा।
उसे घरवालों ने समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच उसने लट्ठ से हमला किया जिससे अजय का सिर फूट गया और अन्य जगह भी चोट आई। विवाद होता देख अजय के पिता भारत सिंह ने बीच-बचाव किया तो राहुल ने उन्हें भी धक्का दे दिया। इसके बाद घायल अजय को लेकर परिजन रविवार सुबह चरक अस्पताल लेकर पहुंचे और भर्ती करवाया। परिजनों ने बताया अजय शादीशुदा है लेकिन बच्चे नहीं हैं।