158 पदों के लिए हो रही राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025
उज्जैन। मप्र लोक सेवा आयोग की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2025 रविवार को दो शिफ्ट में आयोजित हो रही है। कुल 158 पदों के लिए आयोजित परीक्षा की पहली शिफ्ट का समय सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक रहा। दूसरा सत्र दोपहर 2.15 से शाम 4.15 बजे तक चलेगा। इसके लिए 7 केंद्र बनाए गए हैं जिस पर 2227 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
रविवार को तय समय से एक घंटा पहले अभ्यर्थियों अपने संबंधित दस्तावेजों के साथ केंद्रों पर पहुंचे। यहां सुरक्षा व्यवस्था बेहद कड़ी रही जिसके तहत अभ्यर्थियों को गेट पर ही सघन चैकिंग से गुजरना पड़ा। परीक्षा हॉल में एंट्री से पहले परीक्षार्थियों से मोबाइल, गाड़ी की चाबी, गले की चेन और हाथों में बंधे कलावा तक रखवा लिए गए।
कलेक्टोरेट कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के मुताबिक परीक्षा के लिए कानीपुरा रोड स्थित शासकीय मॉडल उमावि, शासकीय उमावि महाराजवाड़ा क्र. 1, शासकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय दशहरा मैदान, शासकीय माधव कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट उमावि माधवनगर, शासकीय माधव साइंस कॉलेज एवं पॉलिटेक्निक कॉलेज को केंद्र बनाया गया है।