उज्जैन। डॉक्टर की कार का ड्रायवर तीन युवकों को इंदौर से भस्मार्ती कराने कार से उज्जैन लाया। देर रात करीब 2 बजे पार्किंग में कार खड़ी करने के दौरान उसकी तबियत बिगड़ी। कार में बैठे युवक उसे अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद ड्रायवर को मृत घोषित कर दिया।
महाकाल थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है।प्रफुल्ल पिता तुलसीराम सुमन 45 वर्ष निवासी खजराना रोड़ इंदौर डॉ. कुसुम मारू की पिछले 20 वर्षों से कार चलाता था। रात करीब 2 बजे वह डॉ. मारू की कार में तीन युवकों को लेकर भस्मार्ती दर्शन करने उज्जैन आया था।
कार पार्किंग में खड़ी करते समय प्रफुल्ल की तबियत बिगड़ी तो कार में बैठे युवक स्वयं कार चलाकर प्रफुल्ल को जिला अस्पताल लेकर आये जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। डॉ. मारू ने बताया कि प्रफुल्ल से पारिवारिक संबंध थे। उसके दो बच्चे हैं। संभवत: हार्ट अटैक के कारण उसकी मृत्यु हुई है।
महाकाल लोक गेट के सामने दो पक्षों में मारपीट
उज्जैन। बीती रात महाकाल लोक गेट के सामने दो पक्षों के बीच मारपीट हुई जिसकी रिपोर्ट महाकाल थाने में दर्ज कराई गई। पुलिस ने बताया कि देवेन्द्र पिता रमेशचंद्र 25 वर्ष निवासी राजीव रत्न जयसिंहपुरा के साथ गोलू ठाकुर और उसके दो साथियों ने महाकाल लोक गेट के सामने रात 11.30 बजे मारपीट की। इसी मामले में गोलू पिता मोरध्वज भाट निवासी जयसिंहपुरा ने दीपक माली व उसके दो साथियों के खिलाफ थाने में मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई और पुलिस को बताया कि दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था।