कार ने मारी टक्कर, एक की मौत

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र में नायरा पेट्रोल पंप के सामने रामगढ़ में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। इसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर घायल है। लोगों ने कार चालक और उसके दो साथियों को पकडऩे का प्रयास किया लेकिन तीनों कार छोडक़र भाग निकले।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
भैरवगढ़ पुलिस ने बताया घटना सोमवार की है। मृतक का नाम इकबाल पिता चांद खां (45) निवासी खलाना है जो गांव के ही रहने वाले मनीष पिता दिलीप के साथ खरीदारी के लिए उज्जैन जा रहा था। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज किया है और कार नंबर के आधार पर चालक और उसके साथियों की तलाश की जा रही है। इधर, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
एसिड गिरा, पैर जला
उज्जैन। नगर पालिका आगर में सफाई कर्मचारी के पैरों पर सोमवार को शौचालय की सफाई के दौरान एसिड गिर गया जिससे पैर जल गया। उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां से उज्जैन रैफर कर दिया गया। फिलहाल वह चरक अस्पताल में भर्ती है। मिली जानकारी के मुताबिक 65 वर्षीय मांगीलाल पिता रामकिशन तंवर नगर पालिका आगर में सफाई कर्मचारी है। उनके बेटे विजय ने बताया कि सोमवार को पिता शौचालय की सफाई कर रहे थे। इसी दौरान उन पर एसिड गिर गया जिससे उनका पैर जल गया। उन्हें अस्पताल ले गए जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उज्जैन रैफर कर दिया गया। फिलहाल उनकी हालत ठीक है।
बाइक फिसली, घायल
उज्जैन। भैरवगढ़ ब्रिज पर बाइक फिसलने से युवक घायल हो गया जिसे चरक अस्पताल में भर्ती करवाया है। घायल का नाम राज पिता रामचंद्र चौधरी (23) निवासी भैरवगढ़ है। पिता रामचंद्र ने बताया कि वह पंडिताई करता है और पुराने शहर से सामान लेकर घर जा रहा था तभी भैरवगढ़ ब्रिज बाइक फिसल गई और वह घायल हो गया।
पैर फिसला, गिरा मजदूर
उज्जैन। तराना के ग्राम चड़ावद का रहने वाला मजदूर घर के बाहर पैर फिसलने से गिरकर चोटिल हो गया। उसका नाम हरिनारायण पिता छीतूलाल कुसुमरिया है। वह मजदूरी करता है और उसके घुटने में चोट है। परिजन उसे चरक लेकर पहुंचे।