छप्पर फाड़ श्रावण… 30 दिन, 85 लाख श्रद्धालु और 27 करोड़ रुपए की इनकम

श्री महाकालेश्वर मंदिर में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की संख्या, पर्यटन को भी लगे पंख
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक श्री महाकालेश्वर मंदिर में छप्पर फाडक़र पैसा बरस रहा है। श्रावण माह में देशभर से करीब 85 लाख श्रद्धालु भगवान महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचे जिससे मंदिर समिति को 27 करोड़ रुपए की आय हुई। दानपेटी, ऑनलाइन चेक और नकदी के माध्यम से करीब 5 करोड़ का दान मंदिर को मिला। इसके अलावा लड्डू प्रसादी, शीघ्र दर्शन सहित अन्य आय स्रोत से 22 करोड़ रुपए की आय हुई।
दरअसल, श्रावण माह भगवान शिव का अति प्रिय माह माना जाता है। ऐसे में शिवालयों में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्री महाकाल लोक के लोकार्पण के बाद से जहां एक ओर शहर में पर्यटन बढ़ा है, वहीं दूसरी ओर महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की बाढ़ आ गई है। इसी का परिणाम है कि श्रावण माह में 85 लाख श्रद्धालु मंदिर पहुंचे। इसमें नागपंचमी पर आने वाले दर्शनार्थी भी शामिल हैं।
पिछले साल आए थे 7 करोड़ से ज्यादा भक्त
महाकाल लोक खुलने के बाद शहर में पर्यटन को पंख लग गए हैं और मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या भी रिकॉर्ड तोड़ रही है। वर्ष 2023 की बात करें तो 5.28 करोड़ श्रद्धालु उज्जैन आए थे, जबकि 2024 में यह आंकड़ा बढक़र 7.32 करोड़ पहुंच गया है यानी एक ही साल में 2.07करोड़ श्रद्धालु की बढ़ोत्तरी हुई। पिछले दो सालों की बात करें तो 12.6 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर चुके हैंं।