CM डॉ. मोहन यादव आज कोलकाता ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में उद्योगपतियों से करेंगे चर्चा

By AV NEWS

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव कोलकाता में आज आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2024 में हिस्सा लेंगे और राज्य निवेश संभावनाओं से निवेशकों को अवगत करायेंगे। कोलकाता जाने से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि “मुझे इस बात की प्रसन्नता है कि मध्य प्रदेश पीएम मोदी के नेतृत्व में लगातार विकास कर रहा है।

हम सब जानते हैं कि हम प्रदेश में लगातार निवेशक समिट का आयोजन कर रहे हैं जिसके माध्यम से अलग-अलग क्षेत्र के उद्योगपति निवेशक हमारे क्षेत्र में निवेश करे और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए, मुझे संतोष है कि पिछले बार बेंगलुरु, उसके पहले मुंबई और इसी क्रम में अब मैं कोलकाता जा रहा हूं। वहां से लौटकर कल यहां पर जो स्थानीय निवेशक है जो पहले से ही काम कर रहे हैं उनसे वर्चुअली जुड़कर उनकी समस्या दूर करेंगे,प्रदेश के सभी क्षेत्रों में विकास के नए दरवाजे खुलेंगे।”

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश, निवेश और उद्योगों के लिए देश के सबसे उभरते हुए राज्यों में से एक है। राज्य की प्रमुख औद्योगिक विशेषताओं जैसे “मध्यप्रदेश की निवेश अनुकूल औद्योगिक नीति, मजबूत आधारभूत संरचना, समृद्ध प्राकृतिक संसाधन, और अनुकूल कानून व्यवस्था के कारण निवेशकों का पसंदीदा राज्य बन रहा है।” पश्चिम बंगाल और मध्यप्रदेश में औद्योगिक समानताएं है। जो कोलकाता के उद्योगपतियों को मध्यप्रदेश में निवेश के लिये प्रेरित करेंगी।

कोलकाता एक प्रमुख व्यापारिक और वाणिज्यिक केंद्र है। मध्य प्रदेश भी अपने खनिज संसाधनों और कृषि उत्पादन के लिए जाना जाता है। इन दोनों राज्यों के बीच कई उद्योगों, व्यापारिक संस्थानों और कृषि उत्पादों का लेन-देन होता है। मध्यप्रदेश के उत्पाद जैसे सोयाबीन, गेहूं और अन्य कृषि उत्पाद की पश्चिम बंगाल में मांग हैं, जबकि पश्चिम बंगाल के जूट, चाय और मछली उत्पाद मध्य प्रदेश में भी लोकप्रिय हैं।

Share This Article