एसआईआर की धीमी चाल देख कलेक्टर चकित, बीएलओ से स्पीड बढ़ाने का कहा
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कलेक्टर रौशन कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिले के मतदान केंद्रों पर चल रहे एसआईआर कार्य का निरीक्षण किया।अधिकतर मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ थी और काम की स्पीड धीमी थी। यह देख कलेक्टर भी चकित रह गए और बीएलओ को स्पीड बढ़ाने के निर्देश दिए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
फ्रीगंज में सिंधी धर्मशाला के मतदान केंद्र क्रमांक 60 में कलेक्टर ने एसआईआर कार्य का अवलोकन किया और बीएलओ द्वारा वितरित तथा पुन: एकत्रित किए गए फॉर्म के बारे में जानकारी ली। शासकीय उमावि पंवासा (मतदान केंद्र क्रमांक 76 एवं 77) पर कलेक्टर ने बीएलओ से मतदाताओं की संख्या और फॉर्म वितरण की प्रगति की जानकारी ली।
फॉर्म वितरण की गति धीमी होने पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और तेज गति से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मतदाताओं की निर्धारित प्रारूप में अपेक्षित जानकारी भरकर फॉर्म कलेक्शन का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने स्थानीय लोगों को एसआईआर कार्यक्रम के बारे में अधिक से अधिक जागरूक करने के भी निर्देश दिए। इस दौरान नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा और एसडीएम कृतिका भीमावद भी साथ थे।









