स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस सडक़ पर उतरी, बोले- जबरन लगा रहे हैं….

पुतला जलाकर जताया विरोध ज्ञापन भी सौंपा
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। बिजली कंपनी के निजीकरण और स्मार्ट मीटर लगाने के खिलाफ शहर कांग्रेस कमेटी और ग्रामीण कांग्रेस सेवादल ने संयुक्त रूप से प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट मीटर का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया और ऊर्जा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
कांग्रेसजनों ने सोमवार दोपहर आगर रोड वार्ड 3 से रैली निकाली और वल्लभ नगर जोन स्थित बिजली कंपनी कार्यालय का घेराव किया। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश भाटी और सेवादल अध्यक्ष चैन सिंह चौधरी ने ज्ञापन में कहा कि बिजली संशोधन विधेयक 2022 के तहत प्रदेश भर में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उपभोक्ताओं को इसकी पूर्ण जानकारी नहीं दी जा रही है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि उपभोक्ताओं की सहमति के बिना जबरन मीटर लगाना लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है। उनका आरोप है कि स्मार्ट मीटर के जरिए कंपनियां टैरिफ प्लान लागू कर महंगी दर पर बिजली बेचेंगी। इससे आम उपभोक्ताओं से लूट होगी और जनता का बिजली कंपनी से विश्वास उठता जा रहा है।
प्रदर्शन को नेता प्रति प्रतिपक्ष रवि राय, माया त्रिवेदी, विवेक यादव, शहर संगठन मंत्री अजय राठौर, शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया ठाकुर, पार्षद सपना सांखला, प्रेमलता रामी आदि ने संबोधित किया। शहर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष कुलदीप सिंह जाट, पार्षद इमरान खान, ललित मीणा, बबलू खींची, परमानंद मालवीय, रफीक जागीरदार, युनूस खान, रफीक जागीरदार, युनूस खान, मुकुल घुराया, अभिषेक शर्मा, वीरेंद्र गोसर, महेंद्र चौधरी, आनंद मीणा, राजेंद्र चंदेल, रिज़वान, हेमंत पवार, देवीलाल जाटवा, नीलम विश्वास, रश्मि त्रिवेदी, शाहिदा खान, साहिन खान, इकबाल खान, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपेश जैन, शेर खान आदि मौजूद थे।
यह मांगें उठाईं
स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया तत्काल रोकी जाए,
बिजली के संपूर्ण निजीकरण पर रोक लगाई जाए
बिजली संशोधन विधेयक 2024 को रद्द किया जाए,
बिजली दरों में की गई बढ़ोतरी को वापस लिया जाए,
सुचारु कार्य कर रहे चालू मीटरों को बिना आवश्यकता बदला न जाए
अवैधानिक व अधिक राशि वाले बिजली बिलों को संशोधित कर नियमानुसार किया जाए।