ड्रेनेज दीवार की गुणवत्ता चैक करने के लिए निगमायुक्त ने चलाए हथौड़े

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। कोठी रोड से विक्रम नगर तक बनने वाली बनने वाले फोरलेन का नगर निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा ने निरीक्षण किया। इस दौरान ड्रेनेज की दीवार की गुणवत्ता जांचने के लिए उन्होंने खुद हथौड़े चलाए।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दरअसल, नगर निगम विक्रम नगर से कोठी पैलेस को जोडऩे वाली रोड तक फोरलेन का निर्माण कर रहा है। इससे शहरवासी विक्रमनगर से सीधे कोठी पैलेस और न्यायालय पहुंच सकेंगे। दो हिस्सों में इस रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है जिसके दूसरे फेज में कोठी से विक्रमनगर तक फोरलेन से इसे जोड़ा जा रहा है। इसी का निरीक्षण करने निगमायुक्त मिश्रा पहुंचे थे। उन्होंने सडक़ किनारे बन रही नाली की दीवारों की सतह (सरफेस) चैक करने के लिए मजदूर से कहा फिर खुद ही हथौड़ा चलाकर गुणवत्ता चैक की। अब इसका सेंपल टेस्ट करवाने के लिए भेजा जाएगा।









