चामुंडा माता चौराहा पर बस मंदिर में घुसी साइन बोर्ड चकनाचूर, बाल-बाल बचे श्रद्धालु

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। चामुंडा माता चौराहे पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। सुबह एक बस अनियंत्रित होकर मंदिर की दीवार में घुस गई। शुक्र रहा कि कोई श्रद्धालु हताहत नहीं हुआ।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
हादसे से मंदिर का साइन बोर्ड चकनाचूर हो गया। एक टू-व्हीलर भी क्षतिग्रस्त हो गया। एक ई-रिक्शा में भी डेंट लगा हैमंदिर के सेवक रणधीर धुरिया ने बताया कि ड्राइवर बस की सफाई कर रहा था। इस दौरान उसने बस रिवर्स ली तो यह अनियंत्रित हो गई। इस वजह से हादसा हो गया। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गनीमत रही कि सुबह का समय होने से ज्यादा श्रद्धालु मंदिर में नहीं थे इसलिए कोई हताहत नहीं हुआ। समाचार लिखे जाने तक देवासगेट थाने में कोई प्रकरण दर्ज नहीं हुआ था।
चरक अस्पताल के सामने ई-रिक्शा पलटा, 5 घायल
3 घायल चरक अस्पताल में भर्ती ई-रिक्शा चालक को भी चोट
उज्जैन। मोहन नगर से फ्रीगंज जा रहा ई-रिक्शा बीती रात अनियंत्रित होकर चरक अस्पताल के सामने पलट गया जिससे उसमें बैठीं पांच सवारियां घायल हो गईं। इसमें तीन को ज्यादा चोट लगने पर चरक अस्पताल में भर्ती किया गया है। दुर्घटना में ई-रिक्शा चालक को भी कंधे में चोट आई है। दरअसल, 42 वर्षीय शशि पति मनोह साहू निवासी बारगी (छिंदवाड़ा), अपनी बेटी दीपा एवं साक्षी और राधा पति महेंद्र साहू व उनकी बेटी श्रद्धा साहू के साथ मंगलवार रात करीब 8 बजे मोहन नगर से फ्रीगंज जा रहे थे। रिश्तेदार मोतीबाई साहू ने बताया कि चरक अस्पताल के सामने पहुंचते ही ई-रिक्शा पलट गया जिससे पांचों घायल हो गए। इसमें से शशि साहू, उनकी बेटी दीपा और राधा साहू को ज्यादा चोट आने के चलते चरक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां उनका इलाज चल रहा है। घायलों ने बताया कि ई-रिक्शा चालक को भी चोट आई है।