हिंदू एकता यात्रा निकाल रहे धीरेंद्र शास्त्री को मोबाइल फेंककर मारा

By AV NEWS

कथावाचक और बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री इन दिनों हिंदुओं को जागरूक करने के लिए बागेश्वर धाम से रामराजा सरकार की नगरी ओरछा तक पदयात्रा निकाल रहे हैं। इसी दौरान उनके ऊपर बड़े हमले की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि यात्रा में फूलों से स्वागत करने के दौरान किसी ने उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया है। जिसके कारण उनके चेहरे पर चोट आ गई है।

हालांकि, इस पर सफाई देते हुए पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि मेरे ऊपर कोई हमला नहीं हुआ है। छोटी-सी बात को बड़ी नहीं बनाया जाए। फूल फेंकते समय किसी का मोबाइल आ गया। सब बढ़िया चल रहा है।

आगे उन्होंने कहा कि कहा कि फूल फेंकते समय मोबाइल गलती से श्रद्धालु ने फेंक दिया। मोबाइल उसे वापस कर दिया गया है। उन्होंने ये भी कहा किसी भी प्रकार का हमला नहीं हुआ है। अभी तक ऐसा नहीं हुआ। किसी भी प्रकार की साजिश नहीं चलनी है। दोनों प्रदेश का प्रशासन सख्त है।

हम साधुवाद देते हैं। ये आध्यात्मिक यात्रा है। कोई राजनीतिक यात्रा नहीं है। जन जागृति की ये पद यात्रा है। छोटी सी बात को बड़ा न बनाया जाए। धाम से जुड़े लोगों को कोई गलत सूचना प्राप्त न हो, यही हम प्रार्थना कर रहे हैं। सब ठीक है, सब बढिय़ा चल रहा है। हम हर हाल में मंजिल पाकर रहेंगे। जात पात मिटा कर रहेंगे। गलत अफवाहों से बचें।

जानकारी के मुताबिक, पंडित धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा झांसी से ओरछा की ओर जा रही थी। तभी किसी ने फूलों के साथ उनके ऊपर मोबाइल फेंक दिया। जिससे अब बागेश्वर बाबा की सुरक्षा पर कई सवाल उठ रहे हैं।

वहीं, इस घटना पर पंडित धीरेंद्र शास्त्री का कहना है कि जिस व्यक्ति ने मुझ पर मोबाइल फेंक दिया है। वह मुझे मिल गया है। किसी व्यक्ति ने फूलों के साथ मोबाइल भी फेंक कर मारा है। उन्होंने भक्तों से आग्रह किया है कि वह आगे चलते रहे। यात्रा नहीं रूकनी चाहिए।

Share This Article