हॉर्न बजाने की बात पर डंपर चालक को लाठियों से पीटा

घायल बोला- शादी में शामिल होने आए मेहमानों ने की मारपीट, एम्बुलेंस लेकर पहुंची अस्पताल
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। हॉर्न बजाने की बात पर डंपर चालक को बीती रात अहमदपुरा में शादी में शामिल होने आए मेहमानों ने लाठियों से जमकर पीटा। इससे उसे सिर में गंभीर चोट लगी। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायल को लेकर चरक अस्पताल पहुंची।
घायल का नाम संतोष पिता ओंकारलाल राठौर (43) निवासी अहमदपुरा, विजयागंज मंडी है। संतोष ने बताया कि वह डंपर चलाता है। मंगलवार रात करीब 10 बजे वह डंपर लेकर जा रहा था। गांव में प्रभुलाल धावन के यहां शादी का कार्यक्रम था जिसमें मेहमान शामिल होने आए थे। टर्न पर करीब 15-20 युवक खड़े थे। मैंने निकलने के लिए हॉर्न बजाया तो वह विवाद करने लगे। कहासुनी के बाद युवकों ने संतोष को लाठियों से पीटा जिससे उसके सिर में चोट लगी। संतोष की पत्नी गीता राठौर ने बताया कि मारने वालों में प्रभुलाल धावन के पुत्र अरुण, गोलू, प्रकाश और नितेश भी शामिल थे। घटना के बाद एम्बुलेंस घायल संतोष को लेकर चरक अस्पताल पहुंची जहां उसका इलाज चल रहा है।