एलुमनी एसोसिएशन की साधारण सभा में निर्वाचन

By AV News

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। इंजीनियरिंग कॉलेज के पूर्व छात्रों की संस्था एलुमनी एसोसिएशन की साधारण सभा आयोजित की गई जिसमें हुए निर्वाचन में सर्वानुमति से कोमल भूतड़ा को अध्यक्ष निर्वाचित किया गया। सर्वानुमति से निर्णय लिया गया कि संगठन में 11 सदस्यों की प्रबंध कार्य समिति है। इसे आगे 31 सदस्यों की प्रबंध कार्य समिति बनाई जाए। आगामी सत्रों के लिए ऑनलाइन मीटिंग एवं निर्वाचन संपन्न कराने के लिए शीघ्र ही सुरक्षित ऑनलाइन चुनाव प्रक्रिया अपनाई जाए।

सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए नवीन सदस्य जो महाविद्यालय के अंतिम वर्ष के छात्र अपना सत्र पूर्ण करेंगे। उन्हें नि:शुल्क छात्र एल्यूमनी के रूप में एसोसिएशन में सम्मिलित किया जाएगा। साधारण सभा के उपरांत निर्वाचन बैठक में निर्वाचन अधिकारी पीएल टटवाल एवं डॉ डीके सकरावदिया ने निर्वाचन का प्रस्ताव रखा। इस प्रक्रिया में अध्यक्ष पद हेतु कोमल भूतड़ा बैच 1977 को सर्वानुमति से पुन: अध्यक्ष चुना गया।

उपाध्यक्ष पद हेतु मदन मोहन सिंघल बैच 1967 को, उपाध्यक्ष द्वितीय हेतु मिलिंद इंगोले बैच 1978, सचिव पद हेतु डॉ. संजय वर्मा बैच 1990, कोषाध्यक्ष डॉ डी.के. सकरावदिया बैच 1983 एवं सहसचिव हेतु दिनेश दाहिमा बैच 2006 को सर्वानुमति से चुना गया। 5 सदस्यों की कार्य समिति का भी चयन किया गया जिसमें एचआर राठौर, आदित्य नारायण व्यास, शोभा खन्ना, पीएल टटवाल, अशोक शर्मा को सर्वानुमति से निर्वाचित किया गया। बैठक में डॉ. संजय वर्मा, आदित्य नारायण व्यास, विशाल मालवीय, मनीष विजयवर्गीय ने एसोसिएशन के विस्तार एवं आगामी कार्यक्रमों को लेकर सभा को संबोधित किया।

Share This Article