त्योहारी सीजन: उज्जैन होकर चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

By AV NEWS

उज्जैन। छठ पूजन सहित अन्य पर्वों के मद्देनजर बिहार के उधना, कटिहार तथा दानापुर, वड़ोदरा के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन होगा। उज्जैन स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा।

उधना-कटिहार-उज्जैन स्पेशल गाड़ी 09047 उधना-कटिहार स्पेशल शुक्रवार, 1 नवम्बर को उधना से 00.20 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम (06.10/06.20, शुक्रवार), नागदा (07.15/07.17) एवं उज्जैन (08.10/08.15) होते हुए 2 नवम्बर को 14.00 बजे कटिहार रेलवे स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09048 कटिहार-उज्जैन स्पेशल 2 नवम्बर को 17.00 बजे कटिहार से चलकर 3 नवम्बर को 23.30 बजे उज्जैन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में संतहिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा, पाटलिपुत्र, हाजिपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिय़ा एवं नवगछिया रेलवे स्टेशन पर स्टॉप रहेगा। गाड़ी संख्या 09047 का भरुच, वडोदरा, रतलाम, नागदा एवं उज्जैन स्टेशन पर भी ठहराव रहेगा।

उधना-दानापुर-वडोदरा अनारक्षित स्पेशल गाड़ी संख्या 2 नवम्बर को दानापुर से 04.00 बजे चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन (04.00/04.05, रविवार) एवं रतलाम (06.00/06.10) होते हुए रविवार को 12.00 बजे वडोदरा पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में गोधरा, रतलाम उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाड़ा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, पं. दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर एवं आरा स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है।

गाड़ी संख्या 09053 का सूरत, सायण, भरूच एवं वडोदरा स्टेशन पर भी ठहराव दिया गया है। यह ट्रेन 16 स्लीपर श्रेणी कोच के साथ चलेगी जो पूर्णत: अनारक्षित रहेगी। उधना-प्रयागराज-उधना अनारक्षित 1 नवम्बर को प्रयागराज से 12.30 बजे चलकर उज्जैन (06.50/07.00, शनिवार) एवं रतलाम (08.40/08.50) होते हुए 2 नवम्बर को 16.05 बजे उधना रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में सूरत, सायण, भरूच, वडोदरा, गोधरा, रतलाम, उज्जैन, संत हिरदाराम नगर, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुरवाडा़, सतना एवं मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया है।

Share This Article