फ्लैगशिप टेक्नोलॉजी एडवांस स्पेसिफिकेशन के साथ मार्केट में पेश हुआ OnePlus 13 5g स्मार्टफोन साल 2025 के सबसे पावरफुल मोबाइल फोन में से एक OnePlus 13 इंडिया में लॉन्च हो गया है। एडवांस टेक्नोलॉजी, एआई कैपेबिलिटी और शाक्तिशाली स्पेसिफिकेशन्स से लैस अगर आप भी नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन लेने की योजना बना रहे हैं तो वनप्लस 13 आपको पसंद आ सकता है।
OnePlus 13 फ़ोन स्पेसिफिकेशन्स
फोन में 6.82 इंच की ProXDR LPTO 4.1 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में 4,500 nits पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फोन क्वॉड कर्विड डिस्प्ले और सिरैमिक ग्लास प्रोटेक्शन दिया गया है।OnePlus 13 सीरीज में लेटेस्ट Qualcomm Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर सपोर्ट दिया गया है। पावरबैकअप के लिए फोन में 6000mAh बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ आएगी। साथ ही 50W वायरलेस चार्जिंग दी जाएगी। OnePlus की ओर से नया मैग्नेटिक केस लॉन्च किया गया है, जो AIRVOOC मैग्नेटिक चार्जर के साथ कंपैटिबल होगा, जिससे आईफोन जैसी Magsafe चार्जिंग मिलेगी।
इसे भी जाने :-HyperOS के साथ 50MP के शानदार कैमरा के साथ मार्केट में पेश हुआ Poco X7 Pro पावर फुल Smartphone
OnePlus 13 फ़ोन प्रोसेसर डिटेल्स
प्रोसेसिंग के लिए इस वनप्लस फोन में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना क्वालकॉम का सबसे पावरफुल मोबाइल चिपसेट Snapdragon 8 Elite दिया गया है जो 4.32GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए वनप्लस 13 में Adreno 830 जीपीयू मौजूद है। हमारी टेस्टिंग में यह फोन 26,89,625 AnTuTu Score कर चुका है जो iPhone 16 Pro Max के 17,74,620 स्कोर से बहुत ज्यादा है।
OnePlus 13 फ़ोन कीमत डिटेल्स
OnePlus 13 तीन वेरिएंट में आया है. इसमें 12GB RAM + 256GB मॉडल की कीमत 69,999 रुपये है. हाई-एंड ऑप्शन में 16GB RAM + 512GB वैरिएंट 76,999 रुपये और 24GB RAM + 1TB वर्जन की कीमत 89,999 रुपये है.
इसे भी पढ़े :-2025 Innova Crysta :- जबरदस्त माइलेज और लुक के साथ मार्केट में पेश हुई Toyota की पावर फुल कार