Advertisement

बिना नाम-पते के आ रहा मावा और घी, खाद्य विभाग ने पकड़ा

सुबह से शुरू हो गई कार्रवाई, एक दिन पहले 50 किलो मावा नष्ट किया था

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

Advertisement

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मंगलवार को बस स्टेंड से मावा और घी जब्त किया है। उन्हेल से बस और ऑटो में आए इस मावे और घी को भेजने या पाने वाले का नाम नहीं था। इस कारण उसे जब्त कर लिया गया।

खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम मंगलवार को सुबह से ही कार्रवाई पर निकल गई थी। बस स्टेंड पर उन्हें उन्हेल से मावा और घी आने की जानकारी मिली थी। खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त शर्मा ने बताया कि उन्हेल की ओर से आई बस और रिक्शा से उन्होंने करीब 7 डलिया मावा और घी के डब्बे जब्त किए हैं। बस और रिक्शा चालक को यह जानकारी नहीं थी कि सामान किसने भेजा है और किसे पहुंचाना है। इस कारण इसे जब्ती में लिया है। असली मालिक का पता चलने पर सैेंपलिंग करेंगे अन्यथा लावारिस मानकर नष्ट कर दिया जाएगा।

Advertisement

बस वाले ने गंदगी में डाल दी मावे की टोकरी, जब्त कर ट्रैचिंग ग्राउंड भेजी

सोमवार दोपहर फुड सेफ्टी की टीम ने महिदपुर से आया करीब 50 किलो मावा जेसीबी से नष्ट करवा दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग को सोमवार दोपहर सूचना मिली थी कि महिदपुर की ओर से एक बस में मावा उज्जैन लाया जा रहा है। कोयला फाटक के समीप महिदपुर से आने वाली बस के कंडक्टर ने दो पोटली में बंधा करीब 50 किलो मावा गंदगी के बीच सड़क किनारे पटक दिया था। जिसे मौके से जब्त किया गया है। उसी दौरान मावा मालिक जयकिशन वहां पहुंचा। गंदगी में पड़ा होने से विभाग ने मावे को जब्त कर तत्काल ट्रैचिंग ग्राउंड पहुंचाया और जेसीबी से नष्ट करवाया। इसके बाद टीम ने मावा बाजार और फ्रीगंज क्षेत्र की कई दुकानों पर सैंपलिंग की।

Advertisement

Related Articles