बारिश बाद काम शुरू करने की तैयारी, अगले माह खुलेगा टेंडर
स्थाई सिंहस्थ नगरी बनाने की दिशा में यूडीए ने आगे बढ़ाया कदम
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। सिंहस्थ 2028 में स्थाई कुंभ नगरी बनाने की दिशा में उज्जैन विकास प्राधिकरण (यूडीए) ने एक कदम आगे बढ़ा दिया है। दत्त अखाड़ा क्षेत्र में शंकराचार्य चौराहा से बडऩगर रोड जोडऩे के लिए 43 करोड़ रुपयों से फोरलेन सीमेंट कांक्रीट (सीसी) रोड बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए टेंडर लगा दिया है, जो मई अंत तक खुलने की संभावना है। बारिश के बाद इसका काम शुरू होने की संभावना है।
प्राधिकरण ने 43.41 करोड़ का टेंडर लगाया है, जिसके लिए टेंडर डालने की आखिरी तारीख 21 मई तय की है। रोड की कुल लंबाई 4.5 किलोमीटर है, जिसे दो हिस्सों में फोरलेन किया जाएगा। एक हिस्सा 1.9 किलोमीटर और दूसरा हिस्सा 2.6 किलोमीटर का है।
छोटे पुल के आगे दत्त अखाड़ा के प्रवेश द्वार पर शंकराचार्य चौराहा से भूखीमाता मंदिर होते हुए उजडख़ेड़ा हनुमान मंदिर और बडऩगर रोड को जोडऩे के लिए यह फोरलेन बनाई जाएगी। इसमें सेंट्रल लाइटिंग का प्रावधान भी होगा। सिंहस्थ क्षेत्र में इस रोड पर सबसे अधिक भीड़ का दबाव रहेगा। इस क्षेत्र को स्थाई कुंभ नगरी की योजना में भी शामिल किया जाएगा। इसी कारण रोड बनाने का काम सरकार ने यूडीए को दिया है। शंकराचार्य चौराहे से मुरलीपुरा तक बडऩगर रोड को फोरलेन करने का काम पीडब्ल्यूडी को सौंपा गया है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी तैयारी कर रहा है।
छोटा पुल होगा एट लेन
नृसिंह घाट ब्रिज फोरलेन
नृसिंहघाट ब्रिज को भी आने वाले सिंहस्थ में फोरलेन करने के लिए पीडब्ल्यूडी ब्रिज द्वारा टेंडर लगा दिया गया है। शंकराचार्य चौराहे को जोडऩे वाले छोटे पुल को एट लेन (30 मीटर) करने की योजना है। इससे सिंहस्थ क्षेत्र में भीड़ प्रबंधन आसान होगा और श्रद्धालु आसानी से आवागमन कर सकेंगे।