पीडब्ल्यूडी ने रोड चौड़ीकरण के लिए पेड़ों को काटने की शुरू की तैयारी
अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। लालपुल से चिंतामण गणेश मंदिर तक रोड को फोरलेन बनाने के लिए राह के पेड़ों को हटाने की तैयारी शुरू कर दी है। करीब दो सौ पेड़ों की लिस्ट तैयार की गई है, जिनको काटने के लिए 3 लाख का टेंडर भी जारी कर दिया गया है। इसमें नीम और पीपल के पेड़ भी शामिल हैं।
सिंहस्थ की तैयारी के क्रम में लालपुल से चिंतामण गणेश मंदिर तक की रोड को फोरलेन करने की योजना है। इसलिए मौजूदा ब्रिज के समानांतर भी नया ब्रिज बनाया जाएगा। लोक निर्माण विभाग यह काम करेगा। फोरलेन की राह में आ रहे पेड़ों की लिस्ट तैयार की गई है। इनकी संख्या 197 बताई जा रही है। पीडब्ल्यूडी इनको काटने के लिए ठेका देगा। इसके लिए हाल ही 3 लाख 33 हजार रुपए में ठेका देने का टेंडर लगाया है। 6 मई तक इसकी डेडलाइन तय की गई है।
शीशम और पीपल के पेड़ होंगे ट्रांसप्लांट!
लोक निर्माण विभाग ने रोड का सर्वे कर पेड़ों की लिस्ट बनाई है। इसमें एक तरफ 111 पेड़ और दूसरी तरफ 96 पेड़ हैं। ज्यादातर बबूल के हैं और नीम, शीशम, पीपल, गुलर, बिल्व, महुआ, यूकेलिप्टस आदि के हैं। कुछ पेड़ों को विभाग ट्रांसप्लांट भी कराएगा।