हेरिटेज होटल के नाम पर धोखाधड़ी पुलिस ने कराया रिवर्स पेमेंट

अक्षरविश्व न्यूज उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर के पास स्थित सम्राट विक्रमादित्य द हेरिटेज होटल में बुकिंग के नाम पर ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक और मामला सामने आया है। इसमें अच्छी बात यह रही कि महाकाल पुलिस की त्वरित कार्रवाई से श्रद्धालु का साढ़े 30 हजार रुपए बैंक की रिवर्स पेमेंट की प्रक्रिया के तहत वापस मिल गया। पहले भी हेरिटेज होटल केनाम पर दर्जनों दर्शनार्थियों से धोखाधड़ी की घटनाएं हो चुकी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
पुराने महाराजवाड़ा स्कूल भवन को हेरिटेज होटल में बदलकर पर्यटन विकास निगम संचालित कर रहा है। सर्वसुविधा युक्त और श्री महाकाल मंदिर के नजदीक होने से इसकी डिमांड भी अधिक है। इसका फायदा उठाकर ऑनलाइन जालसाजों ने फर्जी वेबसाइट के जरिए हेरिटेज होटल की बुकिंग शुरू कर दी। यह घटना 10 अक्टूबर की है। मेघराज लामा महाकाल दर्शन के लिए उज्जैन आने के पहले द हेरिटेज होटल की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग की। उन्होंने 30 हजार 500 रुपए का ऑनलाइन भुगतान भी किया।
उज्जैन आने पर पता चला कि उनके नाम से बुकिंग नहीं हुई और वे धोखाधड़ी का शिकार हुए हैं। उन्होंने होटल प्रबंधक की मदद से महाकाल पुलिस को संपर्क किया और पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए स्टॉप पेमेंट की कार्रवाई की। जिस पर बैंक ने यह पेमेंट मेघराज के खाते में रिवर्ज कर दिया। एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि फर्जी बेवसाइट बनाने वाले की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की सूचना तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या निकटतम थाने में जरूर दें।









