Free AI Course: AI 2.0 क्या है? IIT और IIM से मान्यता प्राप्त कोर्स की सम्पूर्ण जानकारी  

केंद्रीय शिक्षा और कौशल विकास और उद्यमिता मंत्री, धर्मेंद्र प्रधान ने भारत के लिए AI 2.0 लॉन्च किया था । यह कार्यक्रम आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर केंद्रित एक फ्री ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम है। इस कोर्स को स्किल इंडिया और जीयूवीआई की संयुक्त पहल से विकसित किया गया है।  इस प्रोग्राम को राष्ट्रीय व्यावसायिक शिक्षा और प्रशिक्षण परिषद (एनसीवीईटी) और आईआईटी मद्रास से मान्यता प्राप्त है। GUVI एक आईआईटी-मद्रास और आईआईएम-अहमदाबाद इनक्यूबेटेड एड-टेक कंपनी है जो व्यक्तिगत शिक्षा प्रदान करने पर केंद्रित है। यह ऑनलाइन शिक्षण और अपस्किलिंग के लिए काम करती है। यह विभिन्न क्षेत्रीय भाषाओं में टेक्निकल स्किल सिखाते है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

advertisement

एआई फॉर इंडिया 2.0 कब शुरू किया गया?

एआई फॉर इंडिया 2.0 का शुरुआत केंद्रीय तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास मंत्री श्री धर्मेंद्र प्रधान द्वारा 15 जुलाई 2023 को किया गया।

 इस कार्यक्रम का शुरुआत विश्व युवा कौशल दिवस के शुभ अवसर पर 15 जुलाई 2023 को किया गया।

advertisement

 इस कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए श्री प्रधान ने कहा कि, किसी भी तकनीकी शिक्षा के लिए छात्र छात्राओं के प्रशिक्षण में ‘भाषा’ बाधा बनकर नहीं आना चाहिए।

इस कार्यक्रम से ग्रामीण युवाओं को कौशल और तकनीकी प्रशिक्षण प्राप्त करने में आसानी होगी।

advertisement

 उन्होंने यह भी कहा कि भारत एक प्रौद्योगिकी प्रेमी देश है और भारत में डिजिटल भुगतान को अपनाने में हमारे देश की सफलता इसका सटीक उदाहरण है।

उद्देश्य

  • भारत के गरीब छात्रों को फ्री एआई ऑनलाइन ट्रेनिंग मुहैया कराना
  •  यह ट्रेनिंग हिंदी, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ सहित भारत के 9 भाषा में उपलब्ध है
  •  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में भारत को विश्व लेवल पर खड़ा करना
  •  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को भारत में जोर सोर से लागू करना
  • स्किल इंडिया के मुहिम को आगे बढ़ाना

एआई फॉर इंडिया 2.0 का मुख्य उद्देश्य छात्र छात्राओं को स्थानीय भाषा में आधुनिक तकनी पर आधारित (AI) प्रशिक्षण प्रदान करना है। 

तेजी से उभर रहे टेक्नोलॉजी की दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की लोकप्रियता काफी तेजी से बढ़ रहा है। एआई टेक्नोलॉजी के आ जाने से किसी काम को बहुत हीं कम समय में और सरलता से करना आसान हो गया है।

कैसे ले सकेंगे प्रवेश?

इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्रों को कोडिंग लैंग्वेज के विषय में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।

 इच्छुक छात्र-छात्राएं पंजीकरण कराकर ऑनलाइन प्रोजेक्ट सबमिट कर के टेस्ट परीक्षा देनी होगी।

 टेस्ट परीक्षा पास करने के बाद हीं अभ्यार्थी इस सुविधा का लाभ ले पाएंगे।

एआई फॉर इंडिया 2.0 के लिए नि:शुल्क आवेदन करें  

ऑनलाइन पाइथन पाठ्यक्रम और पंजीकरण पूरा करें 

 15 अगस्त 2023 को आयोजित होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम में भाग ले और अपना प्रोजेक्ट सबमिट करें।

 पंजीकरण भारत के आधिकारिक पोर्टल GUVI पर 14 अगस्त, 2023 तक उपलब्ध रहेगा और अगले दिन 15 अगस्त, 2023 को एक वर्चुअल कार्यक्रम में भाग लेना होगा।

प्रतिभागियों को दिया जाएगा मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जीयूवीटी वेबसाइट पर यह बताया गया है एआई  फॉर इंडिया 2.0 के एकदिवसीय आभासी कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बोनस के रूप में इंटर्नशिप दिए जाएंगे।

 ट्रेनिंग पूरा कर लेने के बाद इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को भारत सरकार और GUVI से मान्यता प्राप्त प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

Related Articles