फ्रीगंज ओवरब्रिज का काम अब होगा तेज

तकनीकी ड्राइंग और डिजाइन पास, ठेकेदार कंपनी को हरी झंडी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज|उज्जैन। सिंहस्थ की तैयारी के क्रम में नया फ्रीगंज ओवरब्रिज बनाने की सारी अड़चनें दूर हो गई हैं। पीडब्ल्यूडी ने सभी तकनीकी ड्राइंग और डिजाइन पास कर दी है और ठेकेदार कंपनी को भी भेज दी है। प्रस्तावित जगह काम भी शुरू कर दिया गया हैं, जो जल्द ही तेजी पकड़ लेगा।
पुराने ओवरब्रिज के समानांतर नया फोरलेन ब्रिज बनने का सपना जल्द पूरा होगा। ठेकेदार कंपनी को रिटेनिंग वाल की एक डिजाइन और ड्राइंग पहले ही मिल चुकी है और अब सभी ड्राइंग और डिजाइन को विभाग ने मंजूर कर दिया है। इसके अनुसार ब्रिज का काम तेजी से किया जा सकेगा। पीएचई की पेयजल सप्लाई लाइन की शिफ्टिंग की तैयारी भी शुरू कर दी गई है। रेलवे द्वारा भी ब्रिज की राह के आवासीय क्वार्टर आदि शिफ्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
पेड़ों की छंटनी और शिफ्टिंग तेज
फोरलेन का काम साइट पर गुजरात की चेतन कंस्ट्रक्शन कंपनी ने शुरू कर दिया है। फिलहाल रिटेनिंग वाल का काम शुरू किया गया है। चामुंडा माता मंदिर की ओर से पेड़ों की छंटनी भी की जा रही है। बड़े पेड़ ट्रांसप्लांट भी किए जाएंगे। पीएचई की पेयजल सप्लाई लाइन को शिफ्ट करने के लिए भी ठेका दिया जा चुका है और पाइप भी मंगाए जा चुके हैं। जल्द ही ठेकेदार द्वारा अंडरग्राउंड लाइन बिछाई जाएगी। अभी यह लाइन ब्रिज के ऊपर से होकर गुजर रही है।