सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिला सुराग, 11 दिन बाद पकड़ाया चोर
अक्षरविश्व न्यूज:उज्जैन। प्रेम नगर में रहने वाले एक व्यक्ति के सूने मकान के ताले तोडक़र पड़ोसी ने सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए और अपने घर में छुपाकर औंकारेश्वर चला गया। चिमनगंज थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर चोर की तलाश शुरू की व 11 दिन बाद उसे पांड्याखेड़ी से गिरफ्तार किया।
एएसआई दिनेश भाट ने बताया कि प्रेम नगर में रहने वाले बाबूलाल पिता औंकार जाट 12 मार्च को उनकी पत्नी के साथ दिन में बाजार गए थे। उसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उनके घर का ताला तोडक़र सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर लिए। बाबूलाल जब घर लौटे तो ताले टूटे मिले। अलमारी में रखे आभूषण भी नहीं थे।
उन्होंने थाने आकर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज चैक किए जिसमें बाबूलाल के घर से जाने के बाद उनके घर की तरफ जाते हुए पड़ोसी देवनारायण दिखा। वह कुछ देर बाद उसी रास्ते से लौटता भी दिखा। शंका होने पर पुलिस उसके घर पहुंची जहां ताला लगा मिला।
घर से आभूषण ले जाने का मौका नहीं मिला
पुलिस ने बताया कि बाबूलाल के घर से आभूषण चुराने के बाद देवनारायण ने उन्हें अपने किराए के मकान में छुपा दिया और घर पर ताला लगाकर चला गया था। शंका होने पर पुलिस उसके घर पहुंची जिसकी भनक उसे भी लग चुकी थी। उसे अपने किराए के घर में छुपाए चोरी के आभूषण ले जाने का मौका नहीं मिला। उससे पूछताछ के बाद चोरी के सारे आभूषण उसके घर से बरामद कर लिए हैं। पुलिस के अनुसार देवनारायण पिता भेरूसिंह पाटीदार मूलत: ग्राम छड़ावद तराना का रहने वाला है और मजदूरी करता है। वह प्रेम नगर में किराए के मकान में रहता था।
पकड़ाया तो बोला…घूमने गया था
पुलिस देवनारायण की तलाश में लगी थी तभी 23 मार्च को सूचना मिली कि वह पांड्याखेड़ी क्षेत्र में घूम रहा है। पुलिस टीम ने उसे घेराबंदी कर पकड़ा और थाने लाकर पूछताछ शुरू की। उसने पुलिस को बताया कि वह औंकारेश्वर घूमने गया था।