शरीर पर पत्नी का नाम लिखा और जहर पीकर दे दी जान

By AV NEWS

उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक ने पत्नी के घर वापस नहीं आने पर जहर पीकर आत्महत्या कर ली। उसने आत्महत्या से पहले अपने शरीर पर पेन से पत्नी का नाम लिखा।

पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पीएम कराया है। पंवासा निवासी 24 वर्षीय लखन पिता सीताराम मालवीय पेंटर था। उसकी डेढ़ वर्ष पहले मेंढकी देवास निवासी रूक्मणि से शादी हुई थी। लखन की मां राजूबाई ने बताया कि बहू पिछले 6 माह से अपने मायके में रह रही है। 3 महीने पहले लखन उसे लेने गया था लेकिन रूक्मणी के परिजन ने उसे ससुराल भेजने से मना कर दिया।

इस बीच लखन और रूक्मणि की मोबाइल पर बात होती रहती थी, लेकिन डेढ़ माह से रूक्मणि ने मोबाइल पर बात करना भी बंद कर दिया। लखन डिप्रेशन में रहकर शराब पीने लगा। मंगलवार शाम वह घर आया और कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। काफी देर तक अंदर से दरवाजा नहीं खुला तो तोडक़र देखा लखन बेसुध हालत में पड़ा था।

कमरे में शराब और सल्फास के पाउच पड़े थे। उसे अस्पताल लेकर गए, जहां उपचार के कुछ देर बाद लखन की मौत हो गई। परिजन ने बताया कि लखन ने सल्फास खाने से पहले अपने शरीर पर पेन से पत्नी का नाम लिखा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article