उत्कृष्ट कार्य करने पर इंटरनेशनल पीन और चार्टर से किया सम्मानित

इंटरनेशनल सम्मान मिलने लायंस क्लब के साथियों ने जताई खुशी
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अक्षरविश्व न्यूज. उज्जैन लायंस क्लब 3233 जी 2 का नाम स्वर्ण अक्षरों में सदैव के लिये अंकित हो गया। डिस्ट्रिक्ट के कुशल नेतृत्वकर्ता लायन जे. पी. एस. जौहर की प्रशासनिक कुशलता और डिस्ट्रिक्ट के आगामी उर्जावान नेतृत्व वीडीजी-2 लायन प्रवीण वशिष्ठ के साथ 10 सदस्यों की टीम द्वारा गुजरात लायन लीडर्स मीट में डिस्ट्रिक्ट की यश पताका फहराई गयी।
लायंस आफ उज्जैन कोऑर्डिनेटर लायन दीपक राजवानी ने बताया कि सभी उज्जैन के नवीन क्लब्स सत्र 23-24 मनोहर गर्ग अध्यक्ष उज्जैन श्रेयांश, शैलेन्द्र रावल अध्यक्ष उज्जैन शिवाय, राजीव श्रीवास्तव अध्यक्ष उज्जैन आनन्द, कन्हैयालाल गामी अध्यक्ष उज्जैन माकड़ौन के चार्टर अध्यक्षों को पहली बार अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. पैटी हिल द्वारा चार्टर प्रदान किया गया।
साथ ही सीनियर लायन लीडर्स एमजेएफ लायन धर्मेंद्र सराफ, एमजेएफ जे. पी. पंचारिया, लायन संजय मित्तल, लायन सत्येंद्र श्रीवास्तव को सम्मानित कर इंटरनेशनल पिन प्रदान की गयी। पूरे लायन उज्जैन सहित पूरे डिस्ट्रिक्ट के लायन साथियों ने इंटरनेशनल अध्यक्ष लायन डॉक्टर पेटी हिल का आभार माना एवं समस्त लायन लीडरों को इस ऐतिहासिक एवं प्रथम बार इंटरनेशनल सम्मान के लिए बधाइयां दी। इससे डिस्ट्रिक्ट के प्रत्येक लायन साथी को गौरव और हर्ष की अनुभूति प्राप्त हुई।